मध्य रेल : मुंबई-हावड़ा-मुंबई स्पेशल नागपुर के रास्ते अब सप्ताह में 3 दिन
मध्य रेल : मुंबई-हावड़ा-मुंबई स्पेशल नागपुर के रास्ते अब सप्ताह में 3 दिन

मध्य रेल : मुंबई-हावड़ा-मुंबई स्पेशल नागपुर के रास्ते अब सप्ताह में 3 दिन

मुंबई, 15 सितंबर, (हि. स.)। रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 02809/02810 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस हावड़ा स्पेशल को सप्ताह में 3 दिन चलाने का निर्णय लिया है। विवरण इस प्रकार है। 02809 पूरी तरह से आरक्षित विशेष गाड़ी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिनांक 23.09.2020 से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, और सोमवार को 20.35 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 02810 पूरी तरह से आरक्षित विशेष गाड़ी हावड़ा दिनांक 21.09.2020 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को 20.05 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। हाल्ट और संरचना में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। आरक्षण बढ़ी हुई आवृत्ति दिनों के लिए पूरी तरह से आरक्षित विशेष गाड़ी संख्या 02809 के लिए बुकिंग सभी पीआरएस केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 17/09/2020 से आरंभ होगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in