मध्य रेल : पुणे स्टेशन पर हिंदी पुस्तकालय एवं वाचनालय का उद्घाटन
मध्य रेल : पुणे स्टेशन पर हिंदी पुस्तकालय एवं वाचनालय का उद्घाटन

मध्य रेल : पुणे स्टेशन पर हिंदी पुस्तकालय एवं वाचनालय का उद्घाटन

मुंबई, 23 सितंबर, (हि. स.)। पुणे मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रेणु शर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा मार्गदर्शन में बुधवार को राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत पुणे स्टेशन पर महादेवी वर्मा हिंदी पुस्तकालय एवं वाचनालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती नीलमचंद्रा, स्टेशन निदेशक संजय कुमार, राजभाषा अधिकारी डॉ. शंकर सिंह परिहार, स्टेशनप्रबंधक अजयकुमार सिन्हा, पुस्तकालय प्रभारी प्रशांत कुमार, प्रोटोकॉल निरीक्षक मिलिंद वाघोलीकर सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे। पुणे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर ने बताया कि इस वाचनालय की सुविधा पुणे स्टेशन पर कार्यरत रेलकर्मचारियों के लिए है तथा इसमें सुप्रसिद्ध हिंदी साहित्यकारों का साहित्य उपलब्ध कराया गया है। इससे हिंदी के प्रचार-प्रसार को अवश्य बढ़ावा मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in