मध्य रेल : कोल्हापुर और तिरुपति के बीच विशेष गाड़ी
मध्य रेल : कोल्हापुर और तिरुपति के बीच विशेष गाड़ी

मध्य रेल : कोल्हापुर और तिरुपति के बीच विशेष गाड़ी

मुंबई, 27 अक्टूबर, (हि. स.)। मध्य रेल ने श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर और तिरुपति के बीच त्यौहार विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। मध्य रेल के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 07416 त्यौहार विशेष गाड़ी प्रतिदिन दिनांक 30.10.2020 से 18.11.2020 तक श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर से 11.30 बजे छूटेगी और अगले दिन 08.00 बजे तिरुपति पहुंचेगी। 07415 त्यौहार विशेष गाड़ी प्रतिदिन दिनांक 28.10.2020 से 16.11.2020 तक 21.00 बजे तिरुपति से छूटेगी और अगले दिन 16.35 बजे श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर पहुंचेगी। हाल्ट : हटकनंगले, मिरज, कुडाची, रायबाग, घटप्रभा, बेलगावी, खानपुर, लोंडा, अलनवर, धारवाड़, हुबली, गडग, कोप्पल, होस्पेट, तोरनगल्लू, बेल्लारी, गुंटकल, गूटी, ताडि़पत्री, येरागुंतला, कडप्पा, रैनीगुंटा। संरचना : 12 स्लीपर क्लास, 1 फस्र्ट एसी, 1 एसी -2 टीयर, 3 एसी -3 टीयर, 4 सेकंड क्लास सीटिंग। आरक्षण : त्यौहार विशेष गाड़ी सं 07416 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 28.10.2020 से आरंभ होगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in