मछुआरों की मदद से वाशी पुलिस ने बचाई युवती की जान
मछुआरों की मदद से वाशी पुलिस ने बचाई युवती की जान

मछुआरों की मदद से वाशी पुलिस ने बचाई युवती की जान

वाशी खाड़ी ब्रिज पर आत्महत्या करने आई थी युवती मुंबई 26 सितंबर ( हि स ) | घर पर किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद वाशी खाड़ी ब्रिज से कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली 18 वर्षीय युवती को वाशी गांव के दो मछुआवारो की मदद से वाशी पुलिस ने बचा लिया है | जिसके बाद वाशी पुलिस ने लड़की को समझा बुझाकर घाटकोपर में रहने वाले उनके परिजनों के हवाले कर दिया | जानकारी के अनुसार मुंबई के घाटकोपर स्थित मिलिंद नगर में रहने वाली 18 वर्षीय मीना सुरेश पाटोले का उसके माँ के साथ झगड़ा हुआ था | जिसकी वजह से वह शुक्रवार को दोपहर 4 बजे के दौरान आत्महत्या करने के इरादे से रिक्शा में बैठकर वाशी खाड़ी पुल पर आई थी | जहां पर इस युवती ने खाड़ी में छलांग लगाने का प्रयास किया | तभी लड़की का पीछा करते हुए उसका भाई वाशी खाड़ी ब्रिज पर पहुंच गया और उसे पकड़ लिया | लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी | जिसके बाद वाशी गांव के मछुआरे महेश सुतार व दत्ता भोईर ने वहां पर पहुंचकर युवती को पकड़ने का काम किया |इसके साथ ही वाशी पुलिस स्टेशन के बिट मार्शल पुलिस कांस्टेबल रामा ढेपे और कांस्टेबल धीरज सूर्यवंशी वंहा पहुंचे और लड़की को हिरासत में लिया |जिसकी वजह से यह युवती खाड़ी में छलांग नहीं लगा पाई और इसकी जान बच गई | इसके बाद मछुवारो ने उसे वाशी पुलिस के हवाले कर दिया | वाशी पुलिस ने लड़की को समझा बुझाकर उसके परिवार वालो के हवाले कर दिया है | हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in