भारत-कोरिया क्विज प्रतियोगिता में दस हजार से अधिक विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
भारत-कोरिया क्विज प्रतियोगिता में दस हजार से अधिक विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

भारत-कोरिया क्विज प्रतियोगिता में दस हजार से अधिक विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

मुंबई, 23 सितंबर (हि.स.)। भारत- कोरिया मैत्री क्विज़ प्रतियोगिता के दूसरे चरण को विद्यार्थियों का जबरदस्त रिस्पांस मिला हैl कोरोना महामारी के बावजूद भी इस प्रतियोगिता में मुंबई के 20 स्कूलों के 10,093 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें विजेता एक छात्रा को कोरिया की मुफ्त यात्रा का मौका मिला है। अंतराष्ट्रीय विषय पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए मुंबई एमएमआर रिजन की अब तक की सबसे बड़ी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र, भारत द्वारा किया गया था। कोरोना महामारी की वजह से इस बार द्वितीय कोरिया - भारत मैत्री क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन वीडियो चैट के माध्यम से किया गया। इस प्रतियोगिता के शीर्ष विजेता को 6 दिनों और 5 रातों के लिए कोरिया की मुफ्त यात्रा का मौका मिला है। बाकी के 14 विजेताओं को कुल 39 हजार रुपए का नकद पुरस्कार मिला। कोरिया को भारत से जोड़ने की पहल इस क्विज प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य कोरिया और भारत के बीच दोस्ती को बढ़ावा देने के अलावा भारतीय छात्रों को कोरिया की महान सभ्यता और संस्कृति से परिचय करवाना है। कई भारतीय विद्यार्थियों ने कोरिया के बारे में गहराई से जानकारी दी, जबकि कुछ विद्यार्थियों ने क्विज के माध्यम से नए तथ्यों को जाना। चांदीवली पवार पब्लिक स्कूल की छात्रा अनाश्रुता गांगुली ने कोरिया की फ्री ट्रिप का पहला पुरस्कार जीता। अनाश्रुता ने कहा कि मेरे लिए कोरिया बीटीएस और किमची का पर्याय बन गया था। खार वेस्ट के जसुदबेन एमएल स्कूल की छात्रा तारिणी पाडिया ने 10 हजार रुपए का दूसरा पुरस्कार जीता। तारिणी ने कहा कि इस आयोजन के बाद मुझे कोरियाई भाषा को सीखने को लेकर नई प्रेरणा मिली है। मुंबई में कोरिया गणराज्य के काउंसेल जनरल किम डोंग यंग ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें आगे भी इस तरह के क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से भारतीय छात्रों को कोरिया की सभ्यता और संस्कृति को काफी करीब से जानने का मौका मिला है। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in