बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी पार्सल स्पेशल ट्रेन की फ्रीक्वेंसी और कोच संयोजन में बदलाव
बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी पार्सल स्पेशल ट्रेन की फ्रीक्वेंसी और कोच संयोजन में बदलाव

बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी पार्सल स्पेशल ट्रेन की फ्रीक्वेंसी और कोच संयोजन में बदलाव

मुंबई, 19 दिसम्बर, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे की ट्रेन नम्बर 00901/ 00902 बांद्रा टर्मिनस - जम्मू तवी पार्सल स्पेशल ट्रेन की फ्रीक्वेंसी और कोच संयोजन में परिवर्तन किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन नम्बर 00901/ 00902 बांद्रा टर्मिनस - जम्मू तवी पार्सल विशेष ट्रेन, जो वर्तमान में हर दूसरे दिन चल रही है, अब 20 दिसम्बर, 2020 से सप्ताह में दो दिन चलेगी। इसके अलावा, इस ट्रेन के कोच संयोजन में भी बदलाव किया गया है, जिसके फलस्वरूप इस ट्रेन में अहमदाबाद स्टेशन पर एक अतिरिक्त वीपीयू जोड़ा/ हटाया जायेगा। इस ट्रेन के परिचालन की संशोधित तारीखें निम्नानुसार हैं। ट्रेन नम्बर 00901 बांद्रा टर्मिनस - जम्मू तवी पार्सल स्पेशल ट्रेन दिसम्बर माह में मंगलवार और शुक्रवार यानी 22/12/2020, 25/12/2020 और 29/12/2020 को छूटेगी। ट्रेन नंबर 00902 जम्मू तवी - बांद्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल ट्रेन गुरुवार और रविवार को, यानी 24/12/2020, 27/12/2020 और 31/12/2020 को छूटेगी। इस ट्रेन का बाकी शेड्यूल वही रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in