बढ़े बिजली बिल के बिरोध में भाजपा ने एमईआरसी में दायर की याचिका
बढ़े बिजली बिल के बिरोध में भाजपा ने एमईआरसी में दायर की याचिका

बढ़े बिजली बिल के बिरोध में भाजपा ने एमईआरसी में दायर की याचिका

मुंबई, 30 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. किरीट सोमैया ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को भेजे गए बढ़े हुए बिजली बिल के विरोध में महाराष्ट्र राज्य विद्युत नियामक आयोग(एमईआरसी) में याचिका दायर की है। इस याचिका में डॉ. सोमैया ने लॉकडाउन के समय महाराष्ट्र राज्य वितरण कंपनी द्वारा दर में की गई बढ़ोत्तरी को तत्काल रद्द करने, लॉक डाउन के समय बिजली बिल भरने के लिए 6 महीने की समयसीमा देने, इस समय के दौरान 100 यूनिट तक की बिजली मुफ्त देने की भी मांग की है। डॉ. सोमैया ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि लॉक डाउन के समय अनेक व्यावसायिक साथ ही घरेलू ग्राहकों को औसत बिल के नाम पर अभी बिल बढ़ाकर भेजा गया है। लॉकडाउन के दौरान व्यवसाय बंद रहने पर भी सैकड़ों यूनिट का उपयोग करने के लिए ग्राहकों को बिल भेजा गया है। घरेलू ग्राहकों को भी इसी तरीके से गलत बिल भेजा गया है। सामान्य व्यक्तियों को इस बढे हुए बिल को भरना संभव नहीं है। बिजली बिल न भरने पर बिजली की आपूर्ति को रोकने की घटना भी हुई है। डॉ. सोमैया ने एमईआरसी को इन सभी मांगों को मान्य करने के संदर्भ में राज्य सरकार और राज्य विद्युत वितरण मंडल को आदेश देने की मांग की है । हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in