प्रभादेवी एवं दादर रेलवे स्टेशन पर मरम्मत कार्य के लिए बंद रहेंगी पैदल ऊपरी पुल की सीढ़ियां
प्रभादेवी एवं दादर रेलवे स्टेशन पर मरम्मत कार्य के लिए बंद रहेंगी पैदल ऊपरी पुल की सीढ़ियां

प्रभादेवी एवं दादर रेलवे स्टेशन पर मरम्मत कार्य के लिए बंद रहेंगी पैदल ऊपरी पुल की सीढ़ियां

मुंबई, 30 अक्टूबर, (हि. स.)। प्रभादेवी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नम्बर 1/2 पर कैरोल सड़क ऊपरी पुल से उतरने वाली सीढ़ियां तथा दादर स्टेशन के एमसीजीएम पैदल ऊपरी पुल के पश्चिमी छोर की सीढ़ियां 30/31 अक्टूबर, 2020 की मध्यरात्रि से मरम्मत कार्य के लिए बंद रहेंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रभादेवी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नम्बर 1/2 पर कैरोल सड़क ऊपरी पुल से उतरने वाली सीढ़ियां 30 एवं 31 अक्टूबर, 2020 की मध्यरात्रि से 13 दिसम्बर, 2020 तक 45 दिन की अवधि के लिए मरम्मत कार्य के लिए बंद रहेंगी। यात्री इस अवधि में कैरोल सड़क ऊपरी पुल की उत्तरी तरफ की सीढ़ियों का उपयोग कर सकते हैं। इसी प्रकार दादर के दक्षिणी एमसीजीएम पैदल ऊपरी पुल की पश्चिमी तरफ की सीढ़ियां पुराने पैदल ऊपरी पुल को मजबूती देने के कार्य के कारण 30 एवं 31 अक्टूबर, 2020 की मध्यरात्रि से 12 नवम्बर, 2020 तक बंद रहेंगी। यात्री इस अवधि में पूर्व से पश्चिम की ओर जाने के लिए 12 मीटर चौड़े पीएससी पैदल ऊपरी पुल का उपयोग कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को इस कारण होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in