प्रतिबंधित पॉलीथिन बेचने वालों पर वीवीएमसी की कार्रवाई
प्रतिबंधित पॉलीथिन बेचने वालों पर वीवीएमसी की कार्रवाई

प्रतिबंधित पॉलीथिन बेचने वालों पर वीवीएमसी की कार्रवाई

मुंबई, 22 सितंबर, (हि. स.)। पालघर जिले की वसई विरार शहर मनपा (वीवीएमसी) के आरोग्य विभाग ने मंगलवार को नालासोपारा पूर्व सेंट्रल पार्क इलाके में कार्रवाई करते हुए एक टन पॉलीथिन जब्त किया है। साथ ही चार दुकानों पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मनपा की कार्रवाई करते समय कई दुकानदारों अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी। जानकारी के अनुसार वसई विरार शहर मनपा की प्लास्टिक बंदी मुहिम कोरोना महामारी चलते कई महीनों से बंद थी। क्षेत्र में इन दिनों खुलेआम बाजारों में पॉलीथिन की थैलियां बड़े पैमाने पर इस्तेमाल की जा रही है। हालांकि कुछ बड़े व्यापारियों ने प्लास्टिक बंदी के नियम कानूनों का पालन किया है। लेकिन सड़कों किनारे खुले बाजारों में फेरीवाले थैलियों का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं। इन्हीं थैलियों में रोजाना घर का कचरा भर कर लोग सड़कों किनारे फेंकते हैं। जिससे स्वच्छता अभियान के उल्लंघन के साथ ही पशु भी बीमारी का शिकार हो रहे हैं। आरोग्य विभाग के अधिकारी वसंत मुकने ने बताया कि हमारी ओर से प्रतिबंधित प्लास्टिक पर कार्रवाई शुरू है। मंगलवार को नालासोपारा पूर्व से एक टन प्लास्टिक जब्त किया गया है। साथ ही चार लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। क्षेत्र में कुछ फेरीवाले चोरी छिपे पॉलीथिन का उपयोग कर रहे हैं। जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जायेगी। मामले में स्थानीय समाजसेवक जीतू भाई मेहता का कहना है कि मनपा को कुछ भी नहीं पड़ी है। वसई विरार में पॉलीथिन का उपयोग वैसे ही किया जा रहा है, जैसे प्रतिबंध के पहले हुआ करता था। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in