पुणे : घोरपड़ी रेलवे कॉलोनी के औषधीय वनस्पति उद्यान में वृक्षारोपण
पुणे : घोरपड़ी रेलवे कॉलोनी के औषधीय वनस्पति उद्यान में वृक्षारोपण

पुणे : घोरपड़ी रेलवे कॉलोनी के औषधीय वनस्पति उद्यान में वृक्षारोपण

मुंबई, 23 सितंबर, (हि. स.)। पुणे के घोरपड़ी स्थित रेलवे कॉलोनी में औषधीय वनस्पति उद्यान बनाया गया है। इस उद्यान में औषधीय पौधे लगाए गए हैं। मध्य रेल पुणे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रेणु शर्मा ने बुधवार को इस उद्यान में पौधारोपण कार्य की शुरुआत की। इस उद्यान में अडुलसा, आंवला, रीठा, अर्जुन, बेहडा, मेहंदी आदि प्रजाति के औषधीय महत्व के पौधे रोपे गए हैं, जो लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के उपयोग में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। श्रीमती शर्मा ने आशा व्यक्त की है कि इनके गुणकारी उपयोग से निश्चित ही सभी लाभांवित होंगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय आठवले, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी दिलीप गायकवाड सहित स्वास्थ्य निरीक्षक, रेल कर्मचारी आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in