पालघर में कंडेक्टर ने लौटाए तीन लाख के आभूषण और नगदी

पालघर में कंडेक्टर ने लौटाए तीन लाख के आभूषण और नगदी
पालघर में कंडेक्टर ने लौटाए तीन लाख के आभूषण और नगदी

मुंबई,11 नवंबर (हि.स.)।कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते पिछले कुछ महीनों से एसटी कर्मचारियों को वेतन नही मिल रहा है । अगर ऐसी स्थिति में एसटी कर्मचारी के सामने तीन लाख व सोने के आभूषण पड़े मिले और वो अपना ईमान नही खोकर ईमानदारी का परिचय देता है तो उसको दिल से सेल्यूट बनता है । ये घटना पालघर जिले के वाडा आगार की है । वाडा की लालपरी जिसके कंडक्टर गणेश धनगर व चालक सदानन्द गुरव जिन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए नाशिक में किसी प्रवासी का बस में बैग छूट गया जिसमें 3 लाख नगद,कीमती आभूषण व नया मोबाइल था । जो इन्होंने उस बेग को सुरक्षित वापस लौटाया। हिन्दुस्थान समाचार/योगेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in