पश्चिम रेलवे : मन्दसौर स्टेशन पर दो विशेष ट्रेनों के ठहराव समय में वृद्धि
पश्चिम रेलवे : मन्दसौर स्टेशन पर दो विशेष ट्रेनों के ठहराव समय में वृद्धि

पश्चिम रेलवे : मन्दसौर स्टेशन पर दो विशेष ट्रेनों के ठहराव समय में वृद्धि

मुंबई, 18 नवम्बर, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल के मन्दसौर स्टेशन पर दो विशेष ट्रेनों के ठहराव समय में वृद्धि की गई है। वर्तमान में इन विशेष ट्रेनों का मन्दसौर स्टेशन पर ठहराव 2 मिनट का है, जिसे बढ़ाकर 5 मिनट किया जा रहा है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 20 नवम्बर, 2020 से बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन सं. 02995 बांद्रा टर्मिनस- उदयपुर/अजमेर विशेष ट्रेन का मंदसौर स्टेशन पर ठहराव 04.07 बजे से 04.12 बजे तक रहेगा। इसी प्रकार, 21 नवम्बर, 2020 से अजमेर/उदयपुर से चलने वाली ट्रेन सं. 02996 अजमेर/उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन का मंदसौर स्टेशन पर ठहराव 01.58 बजे से 02.03 बजे तक रहेगा। 21 नवम्बर, 2020 से बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन सं. 02901 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर विशेष ट्रेन का मंदसौर स्टेशन पर ठहराव 11.00 बजे से 11.05 बजे तक रहेगा। इसी प्रकार, 20 नवम्बर, 2020 से उदयपुर से चलने वाली ट्रेन सं. 02902 उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन का मंदसौर स्टेशन पर ठहराव 01.15 बजे से 01.20 बजे तक रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in