पश्चिम रेलवे पर मनाया गया रेल सुरक्षा बल का स्थापना दिवस
पश्चिम रेलवे पर मनाया गया रेल सुरक्षा बल का स्थापना दिवस

पश्चिम रेलवे पर मनाया गया रेल सुरक्षा बल का स्थापना दिवस

15 आरपीएफ कार्मिकों को मिले डीजी इनसिग्निया पुरस्कार मुंबई, 22 सितंबर, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे के रेल सुरक्षा बल ने अपना 36 वां स्थापना दिवस मनाया। इस वार्षिक उत्सव के अंतर्गत आरपीएफ ने एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन रखा है। इस अवसर पर, पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने सम्पूर्ण आरपीएफ बिरादरी को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं तथा कोविड महामारी के दौरान उनकी असाधारण, अद्वितीय और अनुकरणीय सेवाओं के लिए खुले दिल से सराहा। उन्होंने कहा कि आरपीएफ ने न केवल अपने कर्तव्यों में साहस और जुनून का प्रदर्शन किया है, बल्कि हमारे यात्रियों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण भी बखूबी बनाये रखा है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 20 सितम्बर, 2020 को मनाए गए रेल सुरक्षा बल के 36 वें स्थापना दिवस पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए सराहनीय सेवाओं और बहादुरी के लिए आरपीएफ को सलाम किया। ठाकुर ने बताया कि पश्चिम रेलवे के कई आरपीएफ कर्मियों ने अपनी ड्यूटी के दौरान बहादुरी और वीरता के अनेक कार्य किये हैं। उन्होंने जरूरतमंदों की मदद करने के साथ-साथ कठिन परिस्थितियों में लोगों को बचाने और उनकी सहायता करने के लिए अपने जीवन को जोखिम में डालते हुए अपने कर्तव्य की सीमा से परे जाकर उल्लेखनीय कार्य निष्पादन का प्रदर्शन किया। वंचितों को भोजन और पानी के वितरण के लिए देशव्यापी तालाबंदी के दौरान उनका योगदान विशेष रूप से सराहनीय है। ठाकुर ने बताया कि अहमदाबाद मंडल में महेसाणा आरपीएफ पोस्ट पर तैनात शिवचरण सिंह गुर्जर को अपने साहस और बहादुरी के अनुकरणीय कार्य के लिए माननीय राष्ट्रपति के उत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित होने का गौरव हासिल हुआ है। सिंह ने 2019 में बाढ़ के पानी में फंसे नौ व्यक्तियों को बचाया। पश्चिम रेलवे के 15 अन्य आरपीएफ कर्मी देवांश शुक्ला - सुरक्षा आयुक्त, पवन कुमार श्रीवास्तव - सुरक्षा आयुक्त, घनश्याम पांडे - सब इंस्पेक्टर, बहादुर सिंह - सहायक सब इंस्पेक्टर, अशोक कुमार - हेड कांस्टेबल, नवीन कुमार - कांस्टेबल, संदीप कुमार - कांस्टेबल, संजीव कुमार - कांस्टेबल, दिनेश कुमार गोस्वामी - कांस्टेबल, राम प्रकाश मीणा - सब-इंस्पेक्टर ड्राइवर, सैय्यद लियाकत अली - सहायक उप-निरीक्षक चालक, टीकम सिंह - सब इंस्पेक्टर, कौशल किशोर शुक्ला - सब इंस्पेक्टर, धनंजय बाबी डागरे - असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर ड्राइवर और ओम प्रकाश पांडे - सब इंस्पेक्टर आर्मरर को वर्ष 2019 के लिए महानिदेशक के प्रतिष्ठित रेलवे सुरक्षा बल इन्सिग्निया पदक से सम्मानित किया गया है। ये प्रतिष्ठित पुरस्कार रेलवे परिसर में अपराधों की रोकथाम एवं अन्वेषण और यात्रा के दौरान रेल यात्रियों की मदद करने के लिए उनके अनुकरणीय प्रदर्शन और प्रतिबद्ध सेवाओं के लिए दिये गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in