पश्चिम रेलवे पर क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की ऑनलाइन बैठक तथा राजभाषा पखवाड़ा सं‍पन्‍न
पश्चिम रेलवे पर क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की ऑनलाइन बैठक तथा राजभाषा पखवाड़ा सं‍पन्‍न

पश्चिम रेलवे पर क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की ऑनलाइन बैठक तथा राजभाषा पखवाड़ा सं‍पन्‍न

मुंबई, 16 सितंबर, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल की अध्यक्षता में पश्चिम रेलवे की क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक बुधवार, 16 सितम्बर, 2020 को ऑनलाइन आयोजित की गई। राजभाषा बैठक के प्रारंभ में पश्चिम रेलवे के मुख्य राजभाषा अधिकारी अजय गोयल ने समिति के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक आलोक कंसल, अपर महाप्रबंधक आलोक कुमार, गृह मंत्रालय के उपनिदेशक, पश्चिम रेलवे के सभी विभागों के प्रमुखों, सभी अपर मंडल रेल प्रबंधक, सभी प्रमुख कारखाना प्रबंधक और अन्य अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि अब हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए कई तकनीकी माध्यम उपलब्ध हैं, इसलिए सभी को इन माध्यमों का प्रयोग करते हुए हिंदी के विकास में विशेष योगदान देना चाहिए। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने समिति के सदस्यों को सभी मदों में राजभाषा नियमों के अनुसार राजभाषा के प्रयोग को सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रधान कार्यालय, मंडल कार्यालय और कारखानों द्वारा प्रकाशित की जा रही हिंदी पत्रिकाओं का नामकरण उस क्षेत्र से संबंधित विशेषताओं के आधार पर रखा जाए। उन्होंने पश्चिम रेलवे के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ऑन लाइन किए जा रहे कार्यों में भी हिंदी का प्रयोग सुनिश्चित करने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए। इस बैठक में पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय, महाराष्ट्र और गुजरात में स्थित 6 मंडलों और 6 कारखानों में पिछली 3 तिमाहियों के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन में हुई प्रगति की समीक्षा की गई। राजभाषा कार्यान्वयन में हुई प्रगति संबंधी आंकड़े समिति के सदस्य सचिव डॉ. सुशील कुमार शर्मा द्वारा प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर महाप्रबंधक की अध्यक्षता में पश्चिम रेलवे का वार्षिक राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया गया। पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में राजभाषा के प्रचार-प्रसार एवं प्रयोग का अनुकूल वातावरण तैयार करने हेतु प्रधान कार्यालय में 1 सितंबर से 15 सितंबर, 2020 तक राजभाषा पखवाड़ा मनाया गया। इस पखवाड़े के दौरान 14 सितंबर, 2020 को महाप्रबंधक द्वारा 'हिंदी दिवस संदेश' जारी किया गया, जिसमें उन्होंने पश्चिम रेलवे के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को हिंदी के विकास एवं समृद्धि में योगदान देने की अपील की। इस संदेश में उन्होंने कहा कि समाज के कल्याण और विकास के कार्यक्रमों की सफलता भी भाषा पर निर्भर करती है और भारत विविधताओं से भरा हुआ देश है तथा हिंदी भाषा ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में भी राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने में अहम योगदान दिया था और आज भी इसका प्रयोग- प्रसार देश की एकता और प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस संदेश में महाप्रबंधक ने पश्चिम रेलवे के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जनसंपर्क से जुड़ी हुई सभी मदों में हिंदी का शत-प्रतिशत प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि आजकल आम जनता सभी प्रकार की जानकारियां वेबसाइटों से प्राप्त करती हैं, इसलिए रेलवे की वेबसाइट पर आम जनता के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली जानकारियां अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी के सरल और प्रचलित शब्दों में उपलब्ध कराई जाएं। बैठक में बोलते हुए महाप्रबंधक ने सभी विभागों की राजभाषा समितियों की लंबित बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश जारी किये। पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में आयोजित राजभाषा पखवाड़े के दौरान हिंदी निबंध, चित्र देखकर कहानी लेखन प्रतियोगिता और स्वरचित हिंदी कविता लेखन प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया। ऑनलाइन आयोजित इन हिंदी प्रतियोगिताओं में 62 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हिंदी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चौथा और पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले 15 अधिकारियों और कर्मचारियों को महाप्रबंधक द्वारा नकद पुरस्कार राशि और योग्यता प्रमाण- पत्र एवं प्रेरणा पुरस्कार प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। वार्षिक राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय, सभी मंडलों और कारखानों में कार्यरत 58, उन अधिकारियों और कर्मचारियों को भी महाप्रबंधक राजभाषा पुरस्कार-2020 के रूप में नकद पुरस्कार राशि और प्रशस्ति-पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्ष 2019-20 के दौरान राजभाषा में उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य किया था। सभी मंडलों और कारखानों के अधिकारियों ने भी राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित किए जा रहे विभिन्न हिंदी प्रोत्साहन कार्यक्रमों की व्यापक जानकारी दी। राजभाषा बैठक और वार्षिक राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक (राजभाषा) द्वारा किया गया। पश्चिम रेलवे की ऑनलाइन आयोजित क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की राजभाषा बैठक और वार्षिक राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह में गृह मंत्रालय की उप निदेशक श्रीमती सुष्मिता भट्टाचार्य एवं डॉ. विश्वनाथ झा, पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अशेष अग्रवाल, प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर संजीव भुटानी, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक राजकुमार लाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) सुधांशु शर्मा, प्रमुख वित्त सलाहकार श्रीमती उमा रानाडे, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी नरेश लालवानी, महाप्रबंधक के सचिव सचिन अशोक शर्मा, उप महाप्रबंधक (सामान्य) परीक्षित मोहनपुरिया और मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर आदि उपस्थित थे। अंत में पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी अशोक कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in