पश्चिम रेलवे खेलकूद संगठन ने किया वेबिनार संवाद का आयोजन
पश्चिम रेलवे खेलकूद संगठन ने किया वेबिनार संवाद का आयोजन

पश्चिम रेलवे खेलकूद संगठन ने किया वेबिनार संवाद का आयोजन

पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा ने की खिलाड़ियों से चर्चा मुंबई, 23 सितंबर, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे के खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए पश्चिम रेलवे खेलकूद संगठन द्वारा अपनी तरह के पहले वेबिनार संवाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती तनुजा कंसल और पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने पश्चिम रेलवे खेलकूद संगठन के श्रेष्ठ खिलाड़ियों, टीम कप्तानों, प्रशिक्षकों और खेलकूद प्रशासकों से इस वेबिनार के जरिये चर्चा की। इस चर्चा सत्र में पांच अर्जुन पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं, 60 प्रशिक्षकों और कप्तानों तथा 22 वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस वेबिनार का संचालन पश्चिम रेलवे खेलकूद संगठन के अध्यक्ष राजकुमार लाल और मानद महासचिव संदीप राजवंशी द्वारा किया गया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस वेबिनार का आयोजन “फिट इंडिया फ्रीडम रन” अभियान के अंतर्गत किया गया, जिसमें पश्चिम रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्षों, मंडल रेल प्रबंधकों एवं अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। सत्र के दौरान खिलाड़ियों को दिए गए विविध इंफ्रास्ट्रक्चर और सहायक सुविधाओं से सम्बंधित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। इसके पश्चात पश्चिम रेलवे खेलकूद संगठन की विविध गतिविधियों एवं पश्चिम रेलवे के 37 खेल टीमों के सदस्यों, कप्तानों और कोचों के विषय में एक संक्षिप्त प्रस्तुति भी की गई। सत्र के दौरान पश्चिम रेलवे के खिलाड़ियों जैसे– गुरबख्श सिंह ग्रेवाल (हॉकी में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता), बलवीर सिंह ग्रेवाल (हॉकी में एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता), सुश्री डायना एडुल्जी (पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त- क्रिकेट), सुश्री सेल्मा डिसिल्वा (पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त–हॉकी) और सुभाष अग्रवाल (विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के रनर अप विजेता) की शानदार विरासत का गौरवपूर्ण प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर अपने संवाद के दौरान श्रीमती तनुजा कंसल ने पश्चिम रेलवे के इन दिग्गज खिलाड़ियों की भरपूर प्रशंसा की, जिन्होंने न केवल रेलवे, अपितु देश को प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक खिलाड़ी की अपनी प्रतिभा को पूरे परिश्रम और लगन से विकसित करने के फलस्वरूप ही ये शानदार उपलब्धियां सम्भव हो पाई हैं। और ये खिलाड़ी आज चैंपियन बन पाए हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के माता-पिता को भी इसका श्रेय दिया, जिन्होंने उनके सपनों को पूरा करने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया और उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान कीं। श्रीमती कंसल ने कहा कि अब रेलवे की बारी है कि सभी खिलाड़ियों को उनके खेल में ऊंचाइयों को छूने में हर सम्भव मदद की जाये। श्रीमती कंसल ने कहा कि ये खिलाड़ी अपने कोचों द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करके उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। उन्होंने महिलाओं को भी व्यावसायिक स्तर पर खेल का चयन कैरियर के रूप में करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक महिला खिलाड़ी, घर पर देखभाल करने वाली मां और खेलकूद में उपलब्धि हासिल करने वाली खिलाड़ी की दोहरी भूमिका बखूबी निभा सकती है। श्रीमती तनुजा कंसल ने कहा कि इस बात पर उन्हें गर्व है कि पश्चिम रेलवे की कई महिला खिलाड़ियों ने पुरस्कार और पदक जीते हैं। उन्हें इस बात पर भी खुशी हुई कि पश्चिम रेलवे की 4 महिला हॉकी खिलाड़ी वर्तमान में टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए बेंगलुरु में प्रशिक्षण ले रही हैं। उन्होंने ओलंपिक खेलों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पश्चिम रेलवे की महिला क्रिकेटरों, कबड्डी खिलाड़ियों और एथलीटों की भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहना की, जिससे संगठन में उल्लेखनीय निखार आया है। उन्होंने सराहना और प्रोत्साहन के रूप में पश्चिम रेलवे की महिला खिलाड़ियों के कल्याण के लिए 25000 रु. के पुरस्कार की घोषणा की। पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ ने महिला खिलाड़ियों के लिए लॉकर सेट की खरीद पर यह राशि खर्च करने का फैसला किया है। विविध खेलकूद स्पर्धाओं में भाग लेने वाली पश्चिम रेलवे की महिला खिलाड़ी पश्चिम रेलवे के महालक्ष्मी खेल मैदान में अपना अभ्यास करती हैं। लॉकर सेट को महालक्ष्मी पैविलियन में चेंजिंग रूम में रखा जाएगा, जिससे महिला खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने भी सभी खिलाड़ियों और खेल कूद प्रशासकों को शुभकामनाएं दीं और रेल प्रशासन की ओर से हरसम्भव समर्थन और सहायता का आश्वासन दिया। श्रीमती तनुजा कंसल ने सुझाव भरी पंक्तियों के साथ अपने भाषण का समापन करते हुए कहा कि “निरंतर प्रयास से ही अपने अंदर की क्षमता और सम्भावना को उजागर किया जा सकता है और सफलता भी उन्हीं को मिलती है, जो कभी हिम्मत नहीं हारते। हर किसी को स्वयं में विश्वास करते हुए अपने सपनों को पूरा करना चाहिए।“ उन्होंने पश्चिम रेलवे के खेलकूद परिवार को अपनी शुभकामनाएं दीं और उनसे आग्रह किया कि वें पश्चिम रेलवे का नाम सबसे ऊपर बनाए रखें। ठाकुर ने बताया कि “फिट इंडिया फ्रीडम रन” अभियान पश्चिम रेलवे द्वारा शुरू किया गया था, जिसकी शुरुआत युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में की गई थी। महात्मा गांधीजी की 151वीं जयंती मनाने के उपलक्ष्य में यह अभियान 15 अगस्त, 2020 को शुरू किया गया और अब 2 अक्टूबर, 2020 को समाप्त होगा। श्रीमती तनुजा कंसल ने सभी रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारों से इस अभियान में सक्रियता पूर्वक भाग लेने के लिए भी अपील की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का निवास होता है, जो देश की प्रगति में सहायक होता है। यह अभियान सुस्त दिनचर्या के कारण उत्पन्न होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए प्रतिदिन की शारीरिक गतिविधियों एवं व्यायाम आदि को सुनिश्चित करने में भी बहुत सहायक है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in