पश्चिम रेलवे की चार ट्रेनों की कोच संरचना में परिवर्तन
पश्चिम रेलवे की चार ट्रेनों की कोच संरचना में परिवर्तन

पश्चिम रेलवे की चार ट्रेनों की कोच संरचना में परिवर्तन

मुंबई, 15 दिसम्बर, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे की चार ट्रेनों की कोच संरचना को बदलने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों में 4 शयनयान डिब्बे जोड़े गये हैं। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। 1). ट्रेन नंबर 09025/09026 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर में बांद्रा टर्मिनस से 21.12.2020 से और अमृतसर से 23.12.2020 से 4 शयनयान डिब्बे जोड़े जायेंगे। 2). ट्रेन नंबर 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा में अहमदाबाद से 25.12.2020 से और दरभंगा से 28.12.2020 से 4 शयनयान डिब्बे जोड़े जायेंगे। 3). ट्रेन नंबर 09447/09448 अहमदबाद-पटना में अहमदाबाद से 23.12.2020 से और पटना से 25.12.2020 से 4 शयनयान डिब्बे जोड़े जायेंगे। 4). ट्रेन नंबर 09065/09066 सूरत-छपरा में सूरत से 21.12.2020 से और छपरा से 23.12.2020 से 4 शयनयान डिब्बे जोड़े जायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in