पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव तथा परिचालन समय में परिवर्तन
पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव तथा परिचालन समय में परिवर्तन

पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव तथा परिचालन समय में परिवर्तन

मुंबई, 17 दिसम्बर (हि.स.)। यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा दो जोड़ी विशेष ट्रेनों को भचाऊ स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। अन्य स्टेशनों पर इस ट्रेन के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार 17 दिसम्बर से प्रभावी इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। 1). ट्रेन सं. 09115 दादर-भुज विशेष ट्रेन भचाऊ स्टेशन पर 04.00 बजे पहुंचेगी और 04.02 बजे रवाना होगी। 2). ट्रेन सं. 09116 भुज-दादर विशेष ट्रेन भचाऊ स्टेशन पर 00.34 बजे पहुंचेगी और 00.36 बजे रवाना होगी। 3). ट्रेन सं. 09455 बांद्रा टर्मिनस-भुज विशेष ट्रेन भचाऊ स्टेशन पर 06.06 बजे पहुंचेगी और 06.08 बजे रवाना होगी। 4). ट्रेन सं. 09456 भुज- बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन भचाऊ स्टेशन पर 22.14 बजे पहुंचेगी और 22.16 बजे रवाना होगी। दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय में परिवर्तन ट्रेन सं. 02413 मडगांव–हजरत निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस तथा ट्रेन सं. 02283 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस के वडोदरा स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। नये समयानुसार 20 दिसम्बर, 2020 से ट्रेन सं. 02413 मडगांव–हजरत निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस वडोदरा स्टेशन पर 00.01 बजे पहुंचेगी और 00.06 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार 22 दिसम्बर, 2020 से ट्रेन सं. 02283 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस वडोदरा स्टेशन पर 05.03 बजे पहुंचेगी और 05.13 बजे रवाना होगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in