नागदा और कोटा के बीच कल से दैनिक इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे
नागदा और कोटा के बीच कल से दैनिक इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे

नागदा और कोटा के बीच कल से दैनिक इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे

मुंबई, 22 सितंबर, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने नागदा और कोटा के बीच इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन की यह जोड़ी 23 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक दैनिक आधार पर चलेगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन नम्बर 09801 नागदा - कोटा स्पेशल नागदा से 15.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन 19.00 बजे कोटा पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09802 कोटा - नागदा स्पेशल 07.30 बजे कोटा से रवाना होगी और उसी दिन 11.35 बजे नागदा पहुंचेगी। यह ट्रेन महिदपुर रोड, विक्रमगढ़ आलोट, चौमहला, सुवासरा, शामगढ़, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, मोरक, दारा और डकानिया तलाव स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच होंगे। ठाकुर ने बताया कि पश्चिम रेलवे द्वारा एक अन्य ट्रेन 02415/ 02416 इंदौर-नई दिल्ली स्पेशल को सुवासरा और गारोट स्टेशनों पर तत्काल प्रभाव से एक-एक मिनट का ठहराव प्रदान करने का निर्णय भी लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in