दादर और भुज के बीच 22 से विशेष ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे
दादर और भुज के बीच 22 से विशेष ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे

दादर और भुज के बीच 22 से विशेष ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे

मुंबई, 20 सितंबर, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा के लिए, पश्चिम रेलवे ने दादर और भुज के बीच 22 सितम्बर, 2020 से विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन की दोनों सेवाएं दैनिक आधार पर चलेंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन नम्बर 09115 दादर-भुज स्पेशल दादर स्टेशन से 23 सितम्बर, 2020 से रोजाना 15.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 7.00 बजे भुज पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नम्बर 09116 भुज - दादर स्पेशल भुज से 22 सितम्बर, 2020 से रोजाना 22.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन 13.50 बजे दादर पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, अंकलेश्वर जंक्शन, वड़ोदरा जंक्शन, आणंद जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, ध्रांगध्रा और गांधीधाम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सैकेंड क्लास सीटिंग के के डिब्बे लगाये जाएंगे। ट्रेन संख्या 09115 और 09116 की बुकिंग 21 सितम्बर, 2020 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in