दहानू में फेवीकोल चैम्पियन क्लब ने किया वृक्षारोपण
दहानू में फेवीकोल चैम्पियन क्लब ने किया वृक्षारोपण

दहानू में फेवीकोल चैम्पियन क्लब ने किया वृक्षारोपण

मुंबई,13 अगस्त (हि. स.)। मानव जीवन की बुनियाद पेड़ पौधों पर निर्भर है। वही हमारे जीवन का आधार हैं। क्योंकि वृक्षों द्वारा छोड़ी गई ऑक्सीजन को हम सांस लेने में उपयोग करते हैं। उक्त बातें फेविकोल चैम्पियन क्लब के राजेन्द्र सुथार ने दहानू में वृक्षरोपण के अभियान की शुरुआत करते हुए कही। राजेन्द्र सुथार ने लोगो से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील करते हुए कहा कि वृक्ष जो पानी जमीन से अवशोषित करते हैं। उसे वह पत्तों के द्वारा वाष्प के रूप में छोड़ देते हैं। जो वाष्पीकृत होकर वातावरण में नमी बनाए रखती है। वृक्ष हो या पौधा, छोटा हो या बड़ा। उनका हमारे जीवन में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बहुत बड़ा योगदान है। बिना वृक्षों के जीवन की कल्पना करना बेमानी है। सुथार ने कहा कि एफसीसी के सभी कारपेंटर सदस्य भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में मदद कर रहे है। हनुमान मिस्त्री ने भी वृक्षारोपण कर लोगो से पेड़ लगाने की अपील की है।एफसीसी हेड नीरज कुमार शुक्ला तथा बीडीई के जयराज यादव ने अभियान को डिजिटल माध्यम से आयोजित किया। हिन्दुस्थान समाचार/योगेंद्र/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in