कोरोना के कारण नागपुर नहीं मुंबई में होगा शीतकालीन सत्र

कोरोना के कारण नागपुर नहीं मुंबई में होगा शीतकालीन सत्र
कोरोना के कारण नागपुर नहीं मुंबई में होगा शीतकालीन सत्र

मुंबई, 10 नवम्बर (हि.स.)। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र नागपुर में नहीं बल्कि मुंबई में होगा। शीत सत्र आगामी सात दिसंबर 2020 से आयोजित होगा। शीत सत्र कितने दिनों का होगा, इसका फैसला विधानमंडल कामकाज सलाहकार समिति की अगली बैठक में लिया जाएगा। विधान भवन में दोनों सदनों के कामकाज सलाहकार समिति की मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में विधान परिषद के सभापति रामराजे नाइक निंबालकर, विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोऱ्हे, विधान सभा उपाध्यक्ष नरहरी झिरवाल, विधान परिषद में विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर, विधान सभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस (वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा ) संसदीय कार्यमंत्री एड.अनिल परब, राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात, विधान मंडल सचिव राजेंद्र भागवत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में शीतकालीन सत्र के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में सत्र में लगने वाली सुविधाओं को लेकर समीक्षा की गई। अधिकांश सदस्यों ने कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में नागपुर में शीत सत्र के आयोजन पर असहमति जताई। वर्तमान में दुनिया, देश और राज्य में कोरोना का संकट का बना हुआ है। इस स्थिति को देखते हुए नागपुर के बजाए मुंबई में शीतकालीन सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया गया। आगामी 7 दिसंबर से होने वाला सत्र कितने दिन का होगा, इस संबंध में नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह में फिर से कामकाज समिति की बैठक लेकर निर्णय लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in