एआईएमआईएम भिवंडी अध्यक्ष सहित तीन रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार
एआईएमआईएम भिवंडी अध्यक्ष सहित तीन रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

एआईएमआईएम भिवंडी अध्यक्ष सहित तीन रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

मुंबई 25 सितंबर ( हि स)। भिवंडी के एक बिल्डर की शिकायत पर भिवंडी क्राइम ब्रांच यूनिट एक ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष खालिद गुड्डू सहित उनके भाई इफ्तिखार मुख्तार शेख उर्फ बबलू उर्फ कानिया, फैजान आलम और गुलाम खान को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गुरुवार रात को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कुल एक लाख 25 हजार रूपए जब्त किया है। इस संबंध में भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 364ए, 386, 387, 34 और और आर्म्स एक्ट 3, 25 के मुताबिक मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ साथ भिवंडी पुलिस ने खालिद गुड्डू के खिलाफ कुल 23 आपराधिक मामलों की सूची भी जारी की है। जिसमें भिवंडी के विभिन्न पुलिस स्टेशनों भोइवाड़ा, भिवंडी शहर, निजामपुरा और शांतिनगर पुलिस स्टेशन सहित पुणे, अलीबाग और गुजरात पुलिस में धाराओं के तहत दर्ज किए गए अपराधों का विवरण है। यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इस मामले की जांच की देख रेख पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंंदे खुद कर रहे हैं | हिंदुस्तान समाचार / ज्योति-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in