इंदौर-बिलासपुर, इंदौर-उदयपुर और दाहोद-भोपाल के बीच विशेष ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे
इंदौर-बिलासपुर, इंदौर-उदयपुर और दाहोद-भोपाल के बीच विशेष ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे

इंदौर-बिलासपुर, इंदौर-उदयपुर और दाहोद-भोपाल के बीच विशेष ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे

मुंबई, 25 दिसम्बर, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा के लिए तथा अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के मद्देनजर पश्चिम रेलवे द्वारा 3 और विशेष ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन सं. 08234/08233 इंदौर-बिलासपुर-इंदौर विशेष ट्रेन (प्रतिदिन) : ट्रेन सं. 08234 इंदौर - बिलासपुर विशेष ट्रेन इंदौर से प्रतिदिन 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 13.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 दिसंबर, 2020 को चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन सं. 08233 बिलासपुर - इंदौर विशेष ट्रेन बिलासपुर से प्रतिदिन 11.45 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 10.55 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 दिसंबर, 2020 को चलेगी। पश्चिम रेलवे पर यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में लक्ष्मीबाई नगर, देवास, विक्रमनगर, उज्जैन, तराना रोड, मक्सी, बेरछा, काली सिंध, अकोडिया, शुजालपुर, कालापिपल और सिहोर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में प्रथम एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान, द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। ट्रेन सं. 09329/09330 इंदौर-उदयपुर-इंदौर विशेष ट्रेन (प्रतिदिन) : ट्रेन सं. 09329 इंदौर - उदयपुर विशेष ट्रेन इंदौर से प्रतिदिन 17.40 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 05.00 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 दिसंबर, 2020 को चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन सं. 09330 उदयपुर - इंदौर विशेष ट्रेन उदयपुर से प्रतिदिन 20.35 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 07.00 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 29 दिसंबर, 2020 को चलेगी। पश्चिम रेलवे पर यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, खाचरोड, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, निम्बाहेडा और चितौड़गढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में प्रथम एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर के डिब्बे होंगे। ट्रेन सं. 09339/09340 दाहोद-भोपाल-दाहोद विशेष ट्रेन (प्रतिदिन) : ट्रेन सं. 09339 दाहोद - भोपाल विशेष ट्रेन दाहोद से प्रतिदिन 05.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.55 बजे भोपाल पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 दिसंबर, 2020 को चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 09340 भोपाल -दाहोद विशेष ट्रेन भोपाल से प्रतिदिन 12.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 23.30 बजे दाहोद पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 दिसंबर, 2020 को चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में अनास, मेघनगर, थांडला, बजरंगगड, पंच पिपला, अमरगढ़, बामनिया, भैरोंगढ, रावटी, बिलडी, मोरवानी, रतलाम, बांगरोद, रनखेरा, खाचरोद, बेरावन्या, नागदा, भाटीसुदा, पिपलोदा बागला, उन्हेल, पालसोरा मकरावन, असलावदा, नाईखेरी, उज्जैन, पिंगलेश्वर, ताजपुर, तराना रोड, मक्सी, पिरुमरोड, बेरछा, किसोनी, काली सिंध, बोलाई, अकोडिया, शुजालपुर, चक्रोड, कालापिपल, जबरी, परबती, बकतल, सिहोर, पंचवन, फंडा, बकानिया भौंरी तथा संत हिरदारामनगर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी सीटिंग और 2nd सीटिंग के डिब्बे होंगे। ट्रेन सं. 08233 की बुकिंग शुरू हो चुकी है। जबकि ट्रेन सं. 09329 और 09339 की बुकिंग 26 दिसंबर, 2020 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in