western-railway-will-run-eleven-more-additional-trains-booking-will-start-from-24-26-27
western-railway-will-run-eleven-more-additional-trains-booking-will-start-from-24-26-27

ग्‍यारह और अतिरिक्‍त स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे, 24, 26, 27 से शुरू होगी बुकिंग

मुंबई, 23 फरवरी, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ के सुचारु समायोजन हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्यों के लिए ग्यारह और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इनके अलावा, ट्रेन नंबर 02944/43 इंदौर-दौंड स्पेशल की बारम्बारता भी सप्ताह में तीन दिन से बढ़ाकर छह दिन कर दी गई है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। 1). ट्रेन नंबर 09009/09010 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09009 मुंबई सेंट्रल- नई दिल्ली दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09010 नई दिल्ली- मुंबई सेंट्रल दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को 22.10 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन 15.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वड़ोदरा, रतलाम और कोटा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर कोच शामिल हैं। 2). ट्रेन नंबर 09289/09290 बांद्रा टर्मिनस- महुवा सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09289 बांद्रा टर्मिनस- महुवा सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 16.45 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.45 बजे महुवा पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09290 महुवा- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल महुवा से प्रत्येक शनिवार को 19.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, आणंद, अहमदाबाद, विरमगाम, सुरेन्द्रनगर, बोटाद, ढोला, ढसा, लिलिया मोटा, सावरकुंडला और राजुला स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 3). ट्रेन नंबर 09293/09294 बांद्रा टर्मिनस- महुवा सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09293 बांद्रा टर्मिनस- महुवा सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक बुधवार को बांद्रा टर्मिनस से 16.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.45 बजे महुवा पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09294 महुवा- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल महुवा से प्रत्येक गुरुवार को 19.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, बोटाद, ढोला, ढसा, लिलिया मोटा, सावरकुंडला और राजुला स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 4). ट्रेन नंबर 09336/09335 इंदौर-गंधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09336 इंदौर- गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल इंदौर से प्रत्येक रविवार को 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09335 गांधीधाम- इंदौर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल हर सोमवार को गांधीधाम से 18.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08.55 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, रतलाम, दाहोद, गोधरा, अहमदाबाद और विरमगाम स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन सं. 09336 को नडियाड में अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 5). ट्रेन नंबर 09507/09506 इंदौर- उज्जैन स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09507 इंदौर- उज्जैन स्पेशल इंदौर से प्रतिदिन 18.00 बजे प्रस्थान करेगी और उज्जैन से 20.05 बजे उसी दिन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09506 उज्जैन- इंदौर स्पेशल उज्जैन से प्रतिदिन 08.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में लक्ष्मीबाई नगर, मांगलिया गांव, बरलई, देवास, नरांजीपुर, उनडासा माधउपु, करछा और विक्रमनगर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 6). ट्रेन नंबर 09518/09517 उज्जैन-नागदा विशेष (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09518 उज्जैन- नागदा स्पेशल उज्जैन से प्रतिदिन सुबह 07.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 08.25 बजे नागदा पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09517 नागदा-उज्जैन स्पेशल नागदा से प्रतिदिन 18.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.40 बजे उज्जैन पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नाईखेड़ी, असलोदा, पलसोरा मकरावा, उन्हेल, पिपलोदा बागला और भाटिसुडा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 7). ट्रेन नंबर 09554/09553 उज्जैन-नागदा विशेष (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09554 उज्जैन- नागदा स्पेशल उज्जैन से प्रतिदिन 20.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.10 बजे नागदा पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09553 नागदा-उज्जैन स्पेशल नागदा से प्रतिदिन 23.35 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 01.05 बजे उज्जैन पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नाईखेड़ी, असलोदा, पलसोरा मकरावा, उन्हेल, पिपलोदा बागला और भाटिसुडा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 8). ट्रेन नंबर 09341/09342 नागदा - बीना स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन संख्या 09341 नागदा- बीना स्पेशल नागदा से प्रतिदिन 11.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.00 बजे बीना पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09342 बीना– नागदा स्पेशल बीना से रोजाना सुबह 07.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17.30 बजे नागदा पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन पिपलोदा बागला, उन्हेल, पलसोरा मकरावा, असलोदा, नईखेड़ी, उज्जैन, पिंगलेश्वर, ताजपुर, शिवपुर, तराना रोड, मक्सी, चौहानी, शाजापुर, सारंगपुर, परहाना मऊ, उद्यान खेरी, पचोर रोड, बियावरा राजगढ़, सिंदुरिया कचारी, चाचौरा, बिनागंज, कुंभराज, राडोगढ़, बिजलपुर, रूठयाई, महुगरा, गुना, माबन, पगारा, पीलीघाट, शधोरागांव, रतीखेड़ा, अशोक नगर, हिनोटिया पिपलखेड़ा, ओर्र, रहटवास, पिपराईगांव, गुनेरू बामोरी, मुनगौली, कंजाई, सीमारखेडी और महादेव खेडी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 9). ट्रेन नंबर 09545/09546 रतलाम- नागदा स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09545 रतलाम- नागदा स्पेशल उज्जैन से प्रतिदिन 10.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन 11.00 बजे नागदा पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09546 नागदा- रतलाम स्पेशल नागदा से प्रतिदिन 08.35 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 09.30 बजे रतलाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बांगरोद, रनखेड़ा, खाचरौद और बेरावन्या स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 10). ट्रेन नंबर 09528/09527 भावनगर टर्मिनस- सुरेंद्रनगर स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09528 भावनगर टर्मिनस- सुरेंद्रनगर स्पेशल, भावनगर से प्रतिदिन 05.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 09.00 बजे सुरेंद्रनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09527 सुरेंद्रनगर- भावनगर टर्मिनस स्पेशल सुरेंद्रनगर से 18.30 बजे रोज़ाना रवाना होगी और उसी दिन 23.00 बजे भावनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भावनगर पारा, वर्त्तज, सीहोर गुजरात, सोनगढ़, सनोसरा, ढोला, उजलवाव, आलमपुर, निंगला, लठीदाद, बोटाड, कुंडली, रणपुर, वेजलका, चुडा, लिंबडी, वधावन सिटी, जोरावनगर और सुरेंद्रनगर गेट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 11). ट्रेन नंबर 09534/09533 भावनगर टर्मिनस- सुरेंद्रनगर स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09534 भावनगर टर्मिनस- सुरेंद्रनगर स्पेशल भावनगर से प्रतिदिन 14.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.05 बजे सुरेंद्रनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09533 सुरेन्द्रनगर- भावनगर टर्मिनस स्पेशल सुरेंद्रनगर से प्रतिदिन 09.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 13.30 बजे भावनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन भावनगर पारा, वटराज, खोडियार मंदिर, सीहोर गुजरात, सोनगढ़, सनोसरा, ढोला, उजलवाव, आलमपुर, निंगला, लाठीदड, बोटाद, रनपुर, चूडा, लिंबडी, वधवान सिटी, जोरवनगर और सुरेंद्रनगर गेट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। ट्रेन की बारम्बारता में वृद्धि : ट्रेन नंबर 02944 इंदौर- दौंड स्पेशल अब 25 फरवरी, 2021 से सप्ताह में छह दिन अर्थात रविवार, सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 02943 दौंड- इंदौर स्पेशल अब 26 फरवरी, 2021 से सप्ताह में छह दिन अर्थात रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 09009 तथा ट्रेन नंबर 02944 की बारम्बारता में वृद्धि के कारण विस्तारित फेरों की बुकिंग 23 फरवरी, 2021 से शुरू है। ट्रेन सं. 09289 तथा 09290 की बुकिंग 24 फरवरी, 2021 से, ट्रेन सं. 09336, 09335, 09507, 09506, 09554, 09553, 09528, 09527, 09534 एवं 09533 की बुकिंग 26 फरवरी, 2021 से, जबकि ट्रेन सं. 09293, 09294, 09518, 09517, 09341, 09545 एवं 09546 की बुकिंग 27 फरवरी, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त सभी ट्रेनें विशेष किराये पर पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। विभिन्न विशेष ट्रेनों के ठहराव और समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in