western-railway-will-operate-20-more-special-trains-booking-will-be-from-tomorrow
western-railway-will-operate-20-more-special-trains-booking-will-be-from-tomorrow

बीस और अतिरिक्‍त स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी पश्चिम रेलवे, कल से होगी बुकिंग

मुंबई, 24 फरवरी, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ के सुचारु समायोजन हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्यों के लिए बीस और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। 1).ट्रेन नंबर 09333/09334 इंदौर जंक्शन- बीकानेर महामना स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09333 इंदौर-बीकानेर महामना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को इंदौर से 13.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.10 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09334 बीकानेर-इंदौर महामना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को बीकानेर से 13:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में फतेहाबाद चंद्रावती गंज, बडनगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, रिंगस, सीकर, फतेहपुर शेखावटी, चूरू, रतनगढ़ और श्री डूंगरगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन नंबर 09334 का रेनवाल स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच होंगे। 2). ट्रेन नंबर 09415/09416 अहमदाबाद- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नं. 09415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णोदेवीत्रा यात्रा विशेष अहमदाबाद से प्रत्येक रविवार को 20.20 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 06.35 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09416 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 10.40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रवाना होगी और अगले दिन 22.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में साबरमती, महेसाणा जंक्शन, पालनपुर जंक्शन, आबू रोड, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, सिरसा, भटिंडा, फिरोजपुर कैंट, जालंधर सिटी, ब्यास, अमृतसर, बाटला, पठानकोट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 3). ट्रेन नंबर 09013/09014 बांद्रा टर्मिनस- भुसावल खानदेश स्पेशल (त्रि-साप्ताहिक) : ट्रेन संख्या 09013 बांद्रा टर्मिनस- भुसावल स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को 00.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12.00 बजे भुसावल पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09014 भुसावल- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल भुसावल से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को 17.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, विरार, पालघर, वलसाड, नवसारी, भेस्तान, बारडोली, नवापुर, नंदुरबार, डोंडाइचा, सिंधखेड़ा, नरदाना, अमलनेर, धरणगांव और जलगांव स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 4). ट्रेन नंबर 09317 वडोदरा-दाहोद मेमू स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09317 वडोदरा- दाहोद मेमू स्पेशल प्रतिदिन वडोदरा से 13.45 बजे रवाना होगी और उसी दिन 17.20 बजे दाहोद पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन मार्ग में छायापुरी (वडोदरा), पिलोल, अलिंद्रा रोड, समलाया जंक्शन, लोटाना, चंपानेर रोड, बकरोल, डेरोल, खरसालिया, गोधरा, कांसुढ़ी, चांचेलाव, संत रोड, पिपलोद, लिमखेडा, मंगल महुडी, उसरा, जेकोट एवं रेंटिया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 5). ट्रेन नंबर 09381/09382 दाहोद-रतलाम मेमू स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09381 दाहोद- रतलाम मेमू स्पेशल प्रतिदिन दाहोद से 17.25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.40 बजे रतलाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। ट्रेन नंबर 09382 रतलाम- दाहोद मेमू स्पेशल प्रतिदिन रतलाम से 08.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10.45 बजे दाहोद पहुंचेगी यह ट्रेन 28 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इस ट्रेन दोनों दिशाओं में बोर्डी, अनस, मेघनगर, थांडला रोड, बजरंग गढ़, पंच पिपलिया, अमरगढ़, बामनिया, भैरोंगढ़, रावटी, भिलडी और मोरवानी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 6). ट्रेन नंबर 09383/09384 रतलाम-नागदा मेमू स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09383 रतलाम- नागदा मेमू स्पेशल प्रतिदिन 19.50 बजे रतलाम से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.45 बजे नागदा पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। ट्रेन नंबर 09384 नागदा- रतलाम मेमू स्पेशल नागदा से 07.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 08.10 बजे रतलाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बांगरोद, रुनखेरा, खाचरौद बेरवान्या स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 7). ट्रेन नंबर 09385/09386 नागदा-उज्जैन मेमू स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09385 नागदा- उज्जैन मेमू स्पेशल नागदा से प्रतिदिन 20.55 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। ट्रेन नंबर 09386 उज्जैन- नागदा मेमू स्पेशल प्रतिदिन उज्जैन से 05.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 06.55 बजे नागदा पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भाटिसुडा, पिपलोदा बागला, उन्हेल, पलसोरा मकरावन, असलोडा और नई खेड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 8). ट्रेन नंबर 09319/09320 वडोदरा-दाहोद मेमू स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09319 वडोदरा- दाहोद मेमू स्पेशल प्रतिदिन 18.15 बजे वडोदरा से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.10 बजे दाहोद पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। ट्रेन नंबर 09320 दाहोद- वडोदरा मेमू स्पेशल दाहोद से प्रतिदिन 06.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 09.25 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में छायापुरी (वडोदरा), पिलोल, अलिंद्रा रोड, समलाया जंक्शन, लोटाना, चंपानेर रोड, बकरोल, डेरोल, खरसालिया, गोधरा, कांसुढ़ी, चांचलाव, संत रोड, पिपलोद, लिमखेडा, मंगल महुडी, उसरा, जेकोट और रेंटिया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 9). ट्रेन नंबर 09315/09316 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09315 वडोदरा- अहमदाबाद मेमू स्पेशल प्रतिदिन 19.55 बजे वडोदरा से रवाना होगी और उसी दिन 23.25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। ट्रेन नंबर 09316 अहमदाबाद- वडोदरा मेमू स्पेशल प्रतिदिन अहमदाबाद से 05.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 08.25 बजे वड़ोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बाजवा, रानोली, नंदेसरी, वासड जंक्शन, आडास रोड, वादोद, आणंद, कंजरी बोरियावी, उतरसंडा, नडियाड, गोठाज, महेमदाबाद खेडा रोड, नेनपुर, कानीज, बरजादी नंदेज, गेरतपुर, वटवा और मणिनगर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 10). ट्रेन नंबर 09007/09008 सूरत- भुसावल स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09007 सूरत- भुसावल स्पेशल सूरत से प्रतिदिन 17.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 01.30 बजे भुसावल पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09008 भुसावल- सूरत स्पेशल 20.20 बजे प्रतिदिन भुसावल से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06.00 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में उधना, चलथान, बागुमरा, गंगाधरा, बारडोली, मंगरोलिया, मढ़ी, व्यारा, उकाई सोनगढ़, नवापुर, खंडबारा, नंदुरबार, डोंडाइचा, सिंधखेड़ा, नरदाना, अमलनेर, धरणगांव और जलगांव स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 11). ट्रेन नंबर 09077/09078 नंदुरबार- भुसावल स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09077 नंदुरबार- भुसावल स्पेशल प्रतिदिन नंदुरबार से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.20 बजे भुसावल पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09078 भुसावल-नंदुरबार स्पेशल प्रतिदिन भुसावल से 09.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 13.40 बजे नंदुरबार पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इस ट्रेन दोनों दिशाओं में जलगांव जंक्शन, पालधी, चावलखेड़े, धरणगांव, ताकड़खेड़ा, अमलनेर, भोरटेक, पडसे, बेतवाड़, नरदाना, होल, सिंधखेड़ा, विखरान रोड, डोंडाइचा, रानला, तीसी और चौपाले स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 12). ट्रेन नंबर 09389/09390 डॉ. अम्बेडकर नगर (महू)- रतलाम मेमू स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09389 डॉ. अम्बेडकर नगर (महू)- रतलाम स्पेशल डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) से प्रतिदिन 19.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.00 बजे रतलाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09390 रतलाम- डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) स्पेशल रतलाम से प्रतिदिन 06.35 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10.20 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इस ट्रेन दोनों दिशाओं में नौगांवां, प्रीतम नगर, रूनीजा, सुंदराबाद, बडनगर, पीरझालार, गौतमपुरा रोड, ओसरा, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज जंक्शन, अजनोद, बलौदा टाकुन, पालिया, लक्ष्मीबाई नगर, इंदौर जंक्शन, सैफीनगर हॉल्ट, लोकमान्य नगर, राजेंद्रनगर और राऊ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 13). ट्रेन नंबर 09441/09442 वांकानेर- मोरबी डेमू स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नं. 09441 वांकानेर- मोरबी स्पेशल वांकानेर प्रतिदिन 07.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 07.55 बजे मोरबी पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09442 मोरबी- वांकानेर स्पेशल प्रतिदनि 08.10 बजे मोरबी से रवाना होगी और उसी दिन 08.55 बजे वांकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में धुवा, माकनसर और नज़रबाग स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 14). ट्रेन नंबर 09443/09444 वांकानेर-मोरबी डेमू स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09443 वांकानेर- मोरबी स्पेशल प्रतिदिन वांकानेर से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10.15 बजे मोरबी पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09442 मोरबी-वांकानेर स्पेशल प्रतिदिन मोरबी से 13.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 13.50 बजे वांकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में धुवा, मकनसर, राफलेश्वर और नजरबाग स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 15). ट्रेन नंबर 09439/09440 वांकानेर- मोरबी डेमू स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09439 वांकानेर- मोरबी डेमू स्पेशल प्रतिदिन वांकानेर से 19.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.05 बजे मोरबी पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09440 मोरबी-वांकानेर स्पेशल प्रतिदिन मोरबी से 20.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21.05 बजे वांकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मकनसर, राफलेश्वर और नज़रबाग स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 16). ट्रेन नंबर 09431/09432 साबरमती- महेसाणा जंक्शन डेमू स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09431 साबरमती- महेसाणा जं. डेमू स्पेशल प्रतिदिन साबरमती से 16.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.10 बजे महेसाणा पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09432 महेसाणा- साबरमती स्पेशल प्रतिदिन महेसाणा से 07.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 09.20 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चांदखेड़ा रोड, खोडियार, कलोल, झूलासन, डंगरवा, अंबलियासन और जगुदान स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 17). ट्रेन नंबर 09433/09434 साबरमती- पाटन डेमू स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नं 09433 साबरमती- पाटन डेमू स्पेशल प्रतिदिन साबरमती से 18.25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.55 बजे पाटन पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09434 पाटन-साबरमती स्पेशल प्रतिदिन पाटन से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 08.20 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चांदखेड़ा रोड, खोडियार, कलोल, झूलासन, डंगरवा, अंबलियासन, जगुदान, महेसाणा जंक्शन, सेलावी, रानुज जंक्शन और संखाई स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 18). ट्रेन नंबर 09437/09438 महेसाणा- आबू रोड डेमू स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09437 महेसाणा- आबू रोड डेमू स्पेशल प्रतिदिन महेसाणा से 18.15 बजे से रवाना होगी और उसी दिन 21.10 बजे आबू रोड पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09438 आबू रोड-महेसाणा डेमू स्पेशल प्रतिदिन आबू रोड से 05.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 07.40 बजे महेसाणा पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में उंझा, सिद्धपुर, छापी, उमरदेशी, पालनपुर जंक्शन, करजोदा, चित्रसनी, जेठी, इकबाल गढ़, सरोत्रा रोड, श्री हमीरगढ़ और मावल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 19). ट्रेन नंबर 09377/09378 उधना जंक्शन- नंदुरबार मेमू स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09377 उधना जंक्शन- नंदुरबार मेमू स्पेशल प्रतिदिन उधना जंक्शन से 06.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 09.40 बजे नंदुरबार पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09378 नंदुरबार-उधना स्पेशल प्रतिदिन नंदुरबार से 12.30 बजे रवाना होगी और उसी दिन 16.40 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, गंगाधरा, बारडोली, मांगरोलिया, मढ़ी, व्यारा, कीकाकुई रोड, दोसवाड़ा, उकाई सोनगढ़, लक्कड़कोट, भडभुजा, नवापुर, कोल्डे, चिंचपाड़ा, खटगांव, खंदबारा और धेकवड स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन नंबर 09378 का अतिरिक्त ठहराव कहेर स्टेशन पर होगा। इस ट्रेन में सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 20). ट्रेन नंबर 09401/09402 असारवा- हिम्मतनगर डेमू स्पेशल (सप्ताह में 6 दिन) : ट्रेन नंबर 09401 असारवा- हिम्मतनगर डेमू स्पेशल शनिवार को छोड़कर सभी दिन असारवा से 19.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन 21.15 बजे हिम्मतनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09402 हिम्मतनगर- असारवा डेमू स्पेशल रविवार को छोड़कर सभी दिनों में हिम्मतनगर से 05.30 बजे रवाना होगी और उसी दिन 07.45 बजे असरवा पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में साहिजपुर, सरदारग्राम, नरोडा, मेदरा, दाभोडा, नंदोलडग़ाम, जलिया मठ, रखियाल, खेरोल, तलोड, खारी अमरपुरा, प्रांतिज, सोनासन और हापा रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। ट्रेन नंबर 09333, 09317, 09381, 09382, 09383, 09384, 09385, 09386, 09319, 09320, 09389 एवं 09390 की बुकिंग 25 फरवरी, 2021 से, ट्रेन सं. 09315, 09316, 09007, 09077, 09441, 09442, 09443, 09444, 09439, 09440, 09433, 09434, 09437, 09377, 09378, 09401 एवं 09402 की बुकिंग 27 फरवरी, 2021 से, ट्रेन सं. 09431 एवं 09432 की बुकिंग 28 फरवरी, 2021 से, जबकि ट्रेन सं. 09415 एवं 09013 की बुकिंग 3 मार्च, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त सभी ट्रेनें विशेष किराये पर पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। विभिन्न विशेष ट्रेनों के ठहरावों और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in