western-railway-two-more-additional-trains-between-bhuj-bareilly
western-railway-two-more-additional-trains-between-bhuj-bareilly

पश्चिम रेलवे : भुज-बरेली के बीच दो और अतिरिक्‍त विशेष ट्रेनें

मुंबई, 27 फरवरी, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ के समायोजन हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा भुज एवं बरेली के बीच दो अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। 1). ट्रेन नंबर 04322/04321 भुज-बरेली स्पेशल एक्सप्रेस (सप्ताह में 4 दिन) : ट्रेन नंबर 04322 भुज-बरेली स्पेशल सोमवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को भुज से 18.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 04321 बरेली- भुज स्पेशल सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बरेली से सुबह 06.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.50 बजे भुज पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में अंजार, आदिपुर, गांधीधाम, भचाऊ, सामाखियाली, सांतलपुर, राधनपुर, दियोदर, भिलडी, डीसा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर जंक्शन, मदार जं., किशनगढ़, नरैना, फुलेरा जंक्शन, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई जंक्शन, राजगढ़, अलवर जंक्शन, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू जंक्शन, गुडग़ांव, पालम, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली, गाजियाबाद, पिलकुआ, हापुड़, गजरौला जंक्शन, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और मिलक स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन नंबर 04321 को मालखेड़ा स्टेशन जबकि ट्रेन नंबर 04322 को गेटोर जगतपुरा स्टेशन पर पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 2). ट्रेन नं 04312/04311 भुज-बरेली स्पेशल एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 04312 भुज-बरेली स्पेशल मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को भुज से 15.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 20.35 बजे बरेली पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 04311 बरेली-भुज स्पेशल बरेली से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 06.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11.00 बजे भुज पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में अंजार, आदिपुर, गांधीधाम, सामाखियाली, हलवड, ध्रांगंध्रा, विरमगाम, चांदलोडिया, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, सोजत रोड, ब्यावर, अजमेर जंक्शन, मदार जं., किशनगढ़, नरैना, फुलेरा जंक्शन, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गेटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई जंक्शन, राजगढ़, अलवर जंक्शन, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू जंक्शन, गुडग़ांव, पालम, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली जं., गाजियाबाद, पिलकुआ, हापुड़, गजरौला जंक्शन, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और मिलक स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन नंबर 04311 को मालखेड़ा स्टेशन जबकि ट्रेन नंबर 04312 को गेटोर जगतपुरा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। ट्रेन नंबर 04312 एवं 04311 क्रमश: 31 मार्च, 2021 एवं 30 मार्च, 2021 तक हलवड स्टेशन पर नहीं रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। ट्रेन नंबर 04322 एवं 04312 की बुकिंग 28 फरवरी, 2021 से 120 दिनों की अग्रिम आरक्षण अवधि के अनुसार नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ये विशेष ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। विभिन्न विशेष ट्रेनों के ठहराव और समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in