western-railway-to-run-additional-special-trains-between-mumbai-central-and-valsad-booking-28
western-railway-to-run-additional-special-trains-between-mumbai-central-and-valsad-booking-28

मुंबई सेंट्रल एवं वलसाड के बीच अतिरिक्‍त स्‍पेशल ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे, बुकिंग 28 से

दो त्योहार विशेष ट्रेनों के फेरे विस्तारित मुंबई, 26 फरवरी, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ के सुचारु समायोजन हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई सेंट्रल एवं वलसाड स्टेशनों के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त 2 त्योहार विशेष ट्रेनों के फेरों को अगली सूचना तक विस्तारित किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। 1). ट्रेन नंबर 09023/09024 मुंबई सेंट्रल- वलसाड स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09023 मुंबई सेंट्रल- वलसाड स्पेशल प्रतिदिन मुंबई सेंट्रल से 18.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.05 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09024 वलसाड- मुंबई सेंट्रल स्पेशल प्रतिदिन वलसाड से 04.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 09.15 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दादर, बोरीवली, विरार, वैतरणा, सफाले, केलवे रोड, पालघर, बोईसर, वानगांव, दहानू रोड, घोलवड, उमरगांव रोड, संजान, भिलाड, करमबेली, वापी, उदवाड़ा, पारडी और अतुल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकेंड क्लास सीटिंग कोच होंगे। 2). ट्रेन नंबर 02755/02756 राजकोट- सिकंदराबाद सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल (त्रि-साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 02755/02756 राजकोट- सिकंदराबाद त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल राजकोट से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और गुरुवार को 5 अप्रैल, 2021 से तथा सिकंदराबाद से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और शनिवार को 3 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक बढ़ा दिया गया है। इस ट्रेन की विस्तारित सेवाएं मौजूदा संरचना, ठहराव एवं समय के अनुसार चलेंगी। 3). ट्रेन नंबर 02720/02719 हैदराबाद- जयपुर द्वि-साप्ताहिक त्योहार स्पेशल : ट्रेन नंबर 02720/02719 हैदराबाद- जयपुर द्वि-साप्ताहिक त्योहार स्पेशल को हैदराबाद से प्रत्येक सोमवार और बुधवार को 5 अप्रैल, 2021 से तथा जयपुर से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को 7 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक बढ़ा दिया गया है। इस ट्रेन की विस्तारित सेवाएँ मौजूदा संरचना, ठहराव एवं समय के अनुसार चलेंगी। ट्रेन नंबर 09023/09024 मुंबई सेंट्रल- वलसाड स्पेशल की बुकिंग 28 फरवरी, 2021 से 10 दिन की अग्रिम आरक्षण अवधि के साथ, जबकि ट्रेन नंबर 02755 राजकोट-सिकंदराबाद त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल की बुकिंग 2 मार्च, 2021 से 120 दिन की अग्रिम आरक्षण अवधि के अनुसार नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। विभिन्न विशेष ट्रेनों के ठहरावों और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in