western-railway-to-operate-special-trains-between-mumbai-central-gorakhpur-and-bhagalpur
western-railway-to-operate-special-trains-between-mumbai-central-gorakhpur-and-bhagalpur

मुंबई सेंट्रल, गोरखपुर और भागलपुर के बीच स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी पश्चिम रेलवे

मुंबई, 29 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल-गोरखपुर और मुंबई सेंट्रल-भागलपुर के बीच विशेष किराये के साथ स्पेशल ट्रेनों के दो फेरों के परिचालन करने का निर्णय लिया है। साथ ही बांद्रा टर्मिनस-बरौनी और बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज के बीच स्पेशल ट्रेनों के फेरों को भी विस्तारित किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार ट्रेन नंबर 09187 मुंबई सेंट्रल-गोरखपुर एसी सुपरफास्ट स्पेशल शुक्रवार (30 अप्रैल) को मुंबई सेंट्रल से 23 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 09.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09188 गोरखपुर- मुंबई सेंट्रल एसी सुपरफास्ट स्पेशल रविवार (2 मई) को 14 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और सोमवार को 23.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जंक्शन, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर एवं एसी 3 टियर कोच शामिल हैं। ट्रेन नंबर 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल शुक्रवार (30 अप्रैल) को मुंबई सेंट्रल से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 11 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09118 भागलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल भागलपुर से सोमवार (3 मई) को 15 बजे रवाना होगी और बुधवार को 13.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वड़ोदरा, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुज़फ़्फ़रपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। ठाकुर ने बताया कि कई ट्रेनों के फेरों को विस्तारित किया गया है। विस्तार के तहत ट्रेन नं 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये के साथ बांद्रा टर्मिनस से 7 एवं 14 मई को तथा बरौनी से 9 एवं 16 मई को विस्तारित की गयी है। इसी प्रकार ट्रेन नं 09097/09098 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये के साथ बांद्रा टर्मिनस से 1 एवं 8 मई को तथा बरौनी से 4 एवं 11 मई को विस्तारित की गयी है। जबकि ट्रेन नंबर 09095/09096 बांद्रा टर्मिनस- सूबेदारगंज एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये के साथ बांद्रा टर्मिनस से 3 एवं 10 मई को तथा सूबेदारगंज से 5 एवं 12 मई को विस्तारित की गयी है। उपरोक्त स्पेशल ट्रेनें विशेष किराये के साथ पूर्णत: आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in