western-railway-organizes-two-day-theater-festival-with-photography-and-painting-exhibition
western-railway-organizes-two-day-theater-festival-with-photography-and-painting-exhibition

पश्चिम रेलवे : फोटोग्राफी और पेंटिंग प्रदर्शनी के साथ दो दिवसीय नाट्य महोत्‍सव का आयोजन

मुंबई, 13 फरवरी, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे पर पिछले दिनों आयोजित फोटोग्राफी और पेंटिंग प्रदर्शनी के साथ ड्रामा फेस्टिवल के दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल और पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती तनुजा कंसल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस समारोह का आयोजन पश्चिम रेलवे रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल के बहुमूल्य मार्गदर्शन के साथ पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती तनुजा कंसल के संरक्षण में पश्चिम रेलवे कला एवं सांस्कृतिक संगठन की ओर से किया गया। यह महोत्सव 4 और 5 फरवरी, 2021 को चर्चगेट स्थित पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय के गोडबोले कल्चरल हॉल में आयोजित किया गया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, यह सांस्कृतिक उत्सव पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती तनुजा कंसल की सोच और पहल पर आयोजित किया गया। इस आयोजन ने पश्चिम रेलवे के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक प्रभावशाली मंच प्रदान किया। नाट्य महोत्सव के पहले दिन महालक्ष्मी कारखाने के कलाकारों द्वारा "लम्बी रेस का घोड़ा" नामक एक नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक में इस तथ्य का चित्रण किया गया कि अभिभावकों को अपने बच्चों को सिर्फ शैक्षणिक क्षेत्र में श्रेष्ठ बनने के लिए दबाव नहीं डालना चाहिए, बल्कि उन्हें अपनी रुचि के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करना चाहिए। लोअर परेल वर्कशॉप के कलाकारों द्वारा "आज छुट्टी है" नामक एक अन्य नाटक का मंचन किया गया, जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों एवं दर्शन का अनुसरण करने के लिए तथा गांधी जी द्वारा बताये गये सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। दूसरे दिन मुंबई मंडल के कलाकारों द्वारा "मोमबत्ती" नामक एक नाटक का मंचन किया गया, जिसमें सड़क पर रहने वाले लोगों द्वारा अपने जीवन में किये गये संघर्ष के अनुभव और महिलाओं के जीवन में आने वाले सुरक्षा संबंधी मुद्दों के विभिन्न पहलुओं को बखूबी दर्शाया गया। प्रधान कार्यालय, चर्चगेट के कलाकारों द्वारा "पंच परमेश्वर" नामक एक अन्य नाटक का मंचन किया गया, जिसमें हमारे देश की न्याय प्रणाली की क्षमता और कुशलता को दर्शाया गया कि किस प्रकार से हमारे न्यायाधीश बिना पक्षपात के अपना फर्ज निभाते हैं। महाप्रबंधक कंसल नाट्य महोत्सव में विभिन्न प्रदर्शनों से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने सभी कलाकारों की प्रतिभा और प्रयासों की खुले दिल से सराहना की। कंसल ने कहा कि पश्चिम रेलवे हमेशा सभी हुनरमंद कलाकारों को समुचित मंच प्रदान करने का प्रयास करती है तथा प्रतिभाशाली कर्मचारियों को कला के विभिन्न रूपों में अभिव्यक्त करने और अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती तनुजा कंसल ने कहा कि वे महोत्सव के दौरान प्रस्तुत सभी प्रदर्शनों से काफी प्रभावित हुई हैं। श्रीमती कंसल ने उल्लेख किया कि यह अनुभव वास्तव में प्रेरणादायक था और यह विशेष रूप से इस कथन को सही साबित करता है कि दुनिया एक रंगमंच है और हम सब इसकी कठपुतलियां, जिनकी डोर ऊपरवाले के हाथ में है। इस महोत्सव के दौरान फोटोग्राफी और पेंटिंग प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न कर्मचारियों द्वारा सुंदर चित्रों और मंत्रमुग्ध करने वाली तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया। मुख्य आकर्षणों में प्रमुख रूप से महाप्रबंधक कंसल द्वारा क्लिक किये गये सूर्यास्त के छायाचित्रों को सभी दर्शकों द्वारा व्यापक रूप से सराहा गया। समारोह का समापन महाप्रबंधक और पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा द्वारा सभी कलाकारों के सम्मान और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। इस समारोह में प्रमुख विभागाध्यक्षों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया। कला एवं सांस्कृतिक संगठन के अध्यक्ष और प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ने कलाकारों का हौसला बढ़ाने हेतु महाप्रबंधक और पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा का धन्यवाद व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in