western-railway-extended-eight-pairs-of-special-trains-booking-will-be-from-tomorrow
western-railway-extended-eight-pairs-of-special-trains-booking-will-be-from-tomorrow

पश्चिम रेलवे की आठ जोड़ी विशेष ट्रेनों के फेरे विस्तारित, कल से होगी बुकिंग

पश्चिम रेलवे से गुजरने वाली चार जोड़ी अन्य ट्रेनों का भी विस्तार मुंबई, 28 जनवरी, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ के समायोजन हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा भारतीय रेल के विभिन्न गंतव्यों के बीच चलाई जा रही 12 स्पेशल ट्रेनों को अतिरक्त फेरों के साथ विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। इन विशेष ट्रेनों में 8 जोड़ी ट्रेनें पश्चिम रेलवे से शुरू होंगी तथा शेष 4 जोड़ी विशेष ट्रेनें पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। 1). ट्रेन नंबर 02989/02990 दादर-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल त्रि-साप्ताहिक (50 फेरे) : ट्रेन नंबर 02989 दादर-अजमेर स्पेशल हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को दादर से 14.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 08.15 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 फरवरी से 1 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02990 अजमेर-दादर विशेष अजमेर से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 19.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.40 बजे दादर पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 फरवरी से 31 मार्च, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, नडियाद, अहमदाबाद, महेसाणा, ऊंझा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, फलना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, सोजत रोड और ब्यावर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 2). ट्रेन नंबर 09707/09708 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर दैनिक (118 फेरे) : ट्रेन नंबर 09707 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 22.55 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.30 बजे श्री गंगानगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 फरवरी से 2 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09708 श्री गंगानगर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल श्री गंगानगर से 21.40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 06.35 पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 फरवरी से 31 मार्च, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में अंधेरी, बोरीवली, दहानू रोड, वापी, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद अहमदाबाद, साबरमती बीजी, कलोल, मेहसाणा जंक्शन, ऊंझा, सिद्धपुर, छपी, पालनपुर, आबू रोड, स्वरूपगंज, पिंडवाड़ा, नाना, जवाई बांध, फालना, रानी, सोमेसर, मारवाड़ जंक्शन, सोजत रोड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, नरैना, फुलेरा जंक्शन, असलपुर जोबनेर, जयपुर, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रिंगास जंक्शन, सीकर जंक्शन, लछमनगढ़ सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, चूरू, सादुलपुर जंक्शन, तहसील भद्र, नोहर, ऐलनाबाद, हनुमानगढ़ टाउन, हनुमानगढ़ जंक्शन और सादुलशहर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 3). ट्रेन नंबर 02474/02473 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल साप्ताहिक (18 फेरे) : ट्रेन नंबर 02474 बांद्रा टर्मिनस - बीकानेर स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 14.35 बजे बांद्रा टर्मिनस को प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.25 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 फरवरी से 30 मार्च, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 15.00 बजे बीकानेर चलेगी और अगले दिन 12.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 फरवरी से 29 मार्च, 2021 तक चलेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, मेहसाणा जंक्शन, ऊना, पालनपुर जंक्शन, आबू रोड, जवाई बांध, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, जोधपुर जंक्शन, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 4). ट्रेन नंबर 02490/02489 दादर-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल द्वि-साप्ताहिक (34 फेरे) : ट्रेन नंबर 02490 दादर-बीकानेर स्पेशल दादर से प्रत्येक बुधवार और रविवार को 14.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.10 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 फरवरी से 31 मार्च, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02489 बीकानेर-दादर स्पेशल बीकानेर से मंगलवार और शनिवार को 13.40 बजे जाएगी और अगले दिन 12.00 बजे दादर पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 फरवरी से 30 मार्च, 2021 तक चलेगी। यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाणा जंक्शन, पाटन, भिलडी जंक्शन, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोडरन, जालोर, मोकलसर, समदड़ी जंक्शन, जोधपुर जंक्शन और नागौर स्टेशनों पर ठहरेगी। इसमें एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 5). ट्रेन नंबर 04818/04817 दादर- भगत की कोठी विशेष द्वि-साप्ताहिक (34 फेरे) : ट्रेन नंबर 04818 दादर - भगत की कोठी स्पेशल दादर से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को 15.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.20 बजे भगत की कोठी पहुंचेंगे। यह ट्रेन 2 फरवरी से 30 मार्च, 2021 चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 04817 भगत की कोठी - दादर विशेष ट्रेन भगत की कोठी से हर सोमवार और गुरुवार को 19.50 बजे निकल कर अगले दिन 12.25 बजे दादर पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 फरवरी से 29 मार्च, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाणा जंक्शन, पाटन, भिलडी जंक्शन, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरन, जालोर, मोकलसर और समदड़ी जंक्शन स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 6). ट्रेन नंबर 02645/02646 इंदौर-कोचुवेली सुपरफास्ट स्पेशल साप्ताहिक (16 फेरे) : ट्रेन नंबर 02645 इंदौर-कोचुवेली स्पेशल इंदौर से प्रत्येक सोमवार को 16.50 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 16.20 बजे कोचुवेली पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 फरवरी से 29 मार्च, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02646 कोचुवेली-इंदौर स्पेशल प्रत्येक शनिवार को कोचुवेली से 06.15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 05.05 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 फरवरी से 27 मार्च, 2021 चलेगी। इस ट्रेन का देवास, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, इटारसी, घोड़ाडोंगरी, बैतूल, अमला, पंढुराना, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेलमपल्ली, मंचूरल, रामगुंडम, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, तेनाली, चिरोल, चिरोल, चिरौला , एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, काटपाडी, जलरपेटाई, सलेम, इरोड, तिरुप्पूर, कोयम्बटूर, पालघाट, ओट्टापलम, वाडकनचेरी, थ्रिसुर, इरिनजालकुडा, चेलैकुडी, अंगमाली, अलुवा, एर्नाकुलम जंक्शन, चेरतला, अलाप्पुझा, अंबलप्पुझा, हरिपद, कन्याकुलम और कोल्लम स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव होगा। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 7). ट्रेन नंबर 06337/06338 ओखा-एर्नाकुलम जंक्शन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (34 फेरे) ट्रेन नंबर 06337 ओखा-एर्नाकुलम जंक्शन स्पेशल प्रत्येक सोमवार और शनिवार को ओखा से 06.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे एर्नाकुलम जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 फरवरी से 3 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 06338 एर्नाकुलम जंक्शन - ओखा स्पेशल एर्नाकुलम जंक्शन से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को 20.25 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 16.40 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 फरवरी से 31 मार्च, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन द्वारका, खंबालिया, जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, वड़ोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, नवसारी, वलसाड, बोईसर, वसई रोड, भिवंडी, पनवेल, मानगांव, रत्नागिरि, कंकावली, थिविम, मडगांव, करवार, हंवर, भटकल, बंडूर, कुंडापुरा, उडुपी, सुरतकल, मंगलौर जंक्शन, कासरगोड, कान्हांगद, पयन्नूर, कन्नूर, टेलिचेरी, दोनों दिशाओं में वडकारा, क्विलांडी, कोझिकोड, परपनंगडी, तिरूर, कुट्टिपुरम, पट्टांबी, शोरानूर, थिसुर और अलुवा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन नंबर 06337 का कन्नपुरम और फेरोक स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 8). ट्रेन नंबर 06734/06733 ओखा-रामेश्वरम साप्ताहिक विशेष (16 फेरे) : ट्रेन नंबर 06734 ओखा-रामेश्वरम स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को ओखा से 08.40 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 19.15 बजे रामेश्वरम पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 फरवरी से 30 मार्च, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 06733 रामेश्वरम - ओखा स्पेशल रामेश्वरम से प्रत्येक शुक्रवार को 22.10 बजे प्रस्थान करेगी और चौथे दिन 10.20 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 फरवरी से 26 मार्च, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन द्वारका, खंबालिया, जामनगर, राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, मनमाड, नागरसोल, औरंगाबाद, जालना, परभणी, पूर्णा, नांदेड़, मुद्खेद, निजामाबाद, कामरेड्डी, कचेगुडा, महबूबनगर, कुरनूल सिटी, द्रोणाचलम, येरागुंटला, कडप्पा, रेनिगेट्टा, तिरुपति, कटपडी, जलपरी, सलेम, नमक्कल, करूर, डिंडुगल, मदुरै, मनमाडुरई, परमकुडी, रामनाथपुरम और मंडपम स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 9). ट्रेन नं 06054/06053 बीकानेर-मदुरै (साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल (16 फेरे) : ट्रेन नंबर 06054 बीकानेर- मदुरै विशेष बीकानेर से प्रत्येक रविवार को 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 18.40 बजे मदुरई पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 फरवरी से 28 मार्च, 2021 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 06053 मदुरै-बीकानेर स्पेशल मदुरै से प्रत्येक गुरुवार को 11.55 बजे रवाना होगी और शनिवार को 17.45 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 फरवरी से 25 मार्च, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे पर नागदा जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, शुजालपुर और सीहोर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर कोच शामिल हैं। 10). ट्रेन नंबर 06067/06068 चेन्नई एग्मोर-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल साप्ताहिक (16 फेरे) : ट्रेन नंबर 06067 चेन्नई एग्मोर - जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को चेन्नई एग्मोर से 15.30 बजे रवाना होगी और रविवार को 08.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 फरवरी से 27 मार्च, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 06068 जोधपुर-चेन्नई एग्मोर सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 23.55 बजे जोधपुर से रवाना होगी और बुधवार को 16.10 बजे चेन्नई एगमोर पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 फरवरी से 29 मार्च, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे पर नंदुरबार, सूरत, वड़ोदरा जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, मेहसाणा जंक्शन एवं पालनपुर जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 11). ट्रेन नंबर 02939/02940 पुणे-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल वाया वसई रोड द्वि-साप्ताहिक (34 फेरे) : ट्रेन नंबर 02939 पुणे - जयपुर स्पेशल प्रत्येक बुधवार और रविवार को पुणे से 15.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 13.40 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 फरवरी से 31 मार्च, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02940 जयपुर- पुणे स्पेशल प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को 09.15 बजे जयपुर से रवाना होगी और अगले दिन 08.05 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 2 फरवरी से 30 मार्च, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे के वसई रोड, सूरत वडोदरा एवं रतलाम स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 12). ट्रेन नंबर 09601/09602 उदयपुर - न्यू जलपाईगुड़ी विशेष (साप्ताहिक) [16 फेरे] ट्रेन संख्या 09601 उदयपुर- न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल उदयपुर से प्रत्येक शनिवार को 00.45 बजे प्रस्थान करेगी, अगले दिन 18.35 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 फरवरी से 27 मार्च, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09602 न्यू जलपाईगुड़ी - उदयपुर स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी हर सोमवार को 08.15 बजे से रवाना होगी और तीसरे दिन बुधवार को 03.15 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 फरवरी से 29 मार्च, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे के चंदेरिया स्टेशन पर दोनों दिशाओं रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। ट्रेन नंबर 02989, 09707, 02474, 02490, 04818, 02645, 06337 एवं 06734 की बुकिंग 29 जनवरी, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। सम्बंधित विशेष ट्रेनों के हॉल्ट की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in