western-railway-due-to-farmer-agitation-in-punjab-some-trains-will-remain-diverted
western-railway-due-to-farmer-agitation-in-punjab-some-trains-will-remain-diverted

पश्चिम रेलवे : पंजाब में किसान आंदोलन के कारण डायवर्ट रहेंगी कुछ ट्रेनें

मुंबई, 10 मार्च, (हि. स.)। पंजाब में पिछले दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ और ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। अत: कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन प्रभावित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। 1). 10 मार्च, 2021 को छूटी ट्रेन संख्या 02903 मुंबई सेंट्रल -अमृतसर स्पेशल ट्रेन को व्यास -जनडियाला-अमृतसर की बजाय परिवर्तित मार्ग व्यास -तरनतारन -अमृतसर के रास्ते चलाया जायेगा। 2). 11 मार्च, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 02904 अमृतसर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन को अमृतसर- जनडियाला- व्यास की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर- तरनतारन- व्यास के रास्ते चलाया जायेगा। 3). 11 मार्च, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 02925 बांद्रा टर्मिनस - अमृतसर स्पेशल ट्रेन को व्यास -जनडियाला- अमृतसर की बजाय परिवर्तित मार्ग व्यास -तरनतारन -अमृतसर के रास्ते चलाया जायेगा। 4). 11 मार्च, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 02926 अमृतसर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को अमृतसर- जनडियाला- व्यास की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर- तरनतारन- व्यास के रास्ते चलाया जायेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि कृपया उपरोक्त परिवर्तनों को ध्यान में रखें। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in