western-railway-decision-to-operate-seven-more-additional-trains-booking-to-be-made-from-20
western-railway-decision-to-operate-seven-more-additional-trains-booking-to-be-made-from-20

पश्चिम रेलवे : सात और अतिरिक्‍त स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय, 20 से होगी बुकिंग

मुंबई, 18 फरवरी, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ के सुचारु समायोजन हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्यों लिए सात और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। 1). ट्रेन नंबर 09217/09218 बांद्रा टर्मिनस- वेरावल स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09217 बांद्रा टर्मिनस- वेरावल स्पेशल प्रतिदिन 13.40 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 07.20 बजे वेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09218 वेरावल- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रतिदिन वेरावल से 11.50 बजे छूटेगी और अगले दिन 05.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, दहानू रोड, वापी, वलसाड, बिलिमोरा, नवसारी, सूरत, कोसम्बा, अंकलेश्वर, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, नडियाद, महेमदाबाद खेड़ा रोड, मणिनगर, अहमदाबाद, विरमगाम, लखतर, सुरेंद्रनगर, मुली रोड, थान, वांकानेर, राजकोट, गोंडल, जेतलसर और जूनागढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन नंबर 09218 पालेज, विरार एवं अंधेरी स्टेशनों पर भी रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 2). ट्रेन नंबर 09239/09240 हापा- बिलासपुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09239 हापा- बिलासपुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार को हापा से 21.55 बजे छूटेगी और सोमवार को 03.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09240 बिलासपुर- हापा स्पेशल हर सोमवार को 10.45 बजे बिलासपुर से रवाना होगी और मंगलवार को 15.30 बजे हापा पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग और रायपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 3). ट्रेन नंबर 09575/09576 ओखा- नाथद्वारा स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09575 ओखा- नाथद्वारा स्पेशल ओखा से प्रत्येक बुधवार को 08.20 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 05.55 बजे नाथद्वारा पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09576 नाथद्वारा- ओखा स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 20.55 बजे नाथद्वारा से रवाना होगी और शुक्रवार को 18.55 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंबालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नाडियाड, आणंद, छायापुरी (वडोदरा), दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ और मावली जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 4). ट्रेन नंबर 09332/09331 इंदौर- कोचुवेली सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन संख्या 09332 इंदौर- कोचूवेली स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को इंदौर से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 15.05 बजे कोचुवेली पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09331 कोचुवेली- इंदौर स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 11.10 बजे कोचुवेली से प्रस्थान करेगी और रविवार को 04.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, वडोदरा, सूरत, वापी, बोईसर, वसई रोड, पनवेल, चिपलूण, रत्नागिरि, कुडाल, थिविम, मडगांव, करवार, उडुपी, मंगलौर, कासरगोड, कन्नूर, कोझीकोड, शोरानूर, थ्रीसुर, अलुवा, एर्नाकुलम जंक्शन, अलाप्पुझा, कन्याकुलम और कोल्लम स्टेशनों के बीच रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 5). ट्रेन नंबर 09307/09308 इंदौर- चंडीगढ़ स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09307 इंदौर- चंडीगढ़ स्पेशल इंदौर से प्रत्येक गुरुवार को 05.30 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 05.05 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09308 चंडीगढ़- इंदौर स्पेशल चंडीगढ़ से प्रत्येक शुक्रवार को 16.30 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 15.10 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, पचोर रोड, बियावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, आगरा कैंट, मथुरा, फरीदाबाद, हज़रत निजामुद्दीन, मेरठ सिटी, सहारनपुर, यमुना नगर जगाधरी और अंबाला कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 6). ट्रेन नंबर 09241/09242 इंदौर- उधमपुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09241 इंदौर- उधमपुर स्पेशल इंदौर से प्रत्येक सोमवार 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 22.50 बजे उधमपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09242 उधमपुर- इंदौर स्पेशल प्रत्येक बुधवार को उधमपुर से 11.10 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 11.15 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, भवानीमंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, शकूरबस्ती, रोहतक, जींद, जाखल, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैंट और जम्मू तवी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 7). ट्रेन नंबर 09337/09338 इंदौर- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09337 इंदौर- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल इंदौर से प्रत्येक रविवार को 19.20 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 12.05 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09338 दिल्ली सराय रोहिल्ला- इंदौर स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रत्येक सोमवार को 15.00 बजे रवाना होगी और मंगलवार को 08.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में फतेहाबाद चंद्रावती गंज, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, दौसा, अलवर और रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन नंबर 09337 बडनगर स्टेशन पर भी रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। ट्रेन नं. 09218, 09332 एवं 09241 की बुकिंग 20 फरवरी, 2021 से तथा ट्रेन नंबर, 09217, 09239, 09575, 09307 और 09337 की बुकिंग 21 फरवरी, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त सभी ट्रेनें विशेष किराये पर पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। विभिन्न विशेष ट्रेनों के ठहराव और समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in