western-railway-decision-to-operate-seven-more-additional-trains-booking-from-tomorrow
western-railway-decision-to-operate-seven-more-additional-trains-booking-from-tomorrow

पश्चिम रेलवे : सात और अतिरिक्‍त स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय, बुकिंग कल से

मुंबई, 20 फरवरी, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ के सुचारु समायोजन हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्यों के लिए सात और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का विवरण नीचे दिया जा रहा है। 1). ट्रेन नंबर 02909/02910 बांद्रा टर्मिनस- हजरत निजामुद्दीन गरीब रथ सुपरफास्ट स्पेशल (त्रि-साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 02909 बांद्रा टर्मिनस- हजरत निजामुद्दीन गरीब रथ सुपरफास्ट स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 17.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10.10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02910 हजरत निजामुद्दीन- बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ सुपरफास्ट स्पेशल हजरत निजामुद्दीन से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 16.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09:15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा और मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और चेयरकार कोच शामिल हैं। 2). ट्रेन नंबर 09125/09126 सूरत- अमरावती सुपरफास्ट स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) : ट्रेन संख्या 09125 सूरत- अमरावती सुपरफास्ट विशेष सूरत से प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को 12.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.25 बजे अमरावती पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09126 अमरावती- सूरत एक्सप्रेस अमरावती से प्रत्येक शनिवार और सोमवार को 09.05 बजे छूटती है और उसी दिन 19.05 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में उधना, व्यारा, नवापुर, नंदुरबार, डोंडाइचा, सिंधखेड़ा, नरदाना, अमनेर, धरणगांव, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, नंदुरा, शेगांव, मुर्तजापुर और बडनेरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी एक्जिक्यूटिव चेयरकार और द्वितीय श्रेणी के चेयरकार कोच शामिल हैं। 3). ट्रेन नंबर 09568/09567 ओखा- तूतीकोरिन स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09568 ओखा- तूतीकोरिन स्पेशल ओखा से प्रत्येक शुक्रवार को 00.55 बजे रवाना होगी और रविवार को 04.45 बजे तूतीकोरिन पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09567 तूतीकोरिन- ओखा स्पेशल प्रत्येक रविवार को 22.00 बजे तूतीकोरिन से रवाना होगी और बुधवार को 03.35 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं द्वारका, जामनगर, हापा, राजकोट, अहमदाबाद, नडियाड, आणंद, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, कल्याण, पुणे, सोलापुर, कालाबुरागी, वाडी, रायचूर, मंत्रालयम रोड, अडोनी, गुंटकल, अनंतपुर, धर्मवारम, हिंदूपुर, कृष्णराजपुरम, बांगरपेट, सलेम, ईरोड, करूर, डिंडीगुल, मदुरै, विरुदुनगर और सातुल स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन नंबर-09568 का अतिरिक्त ठहराव खंभलिया स्टेशन पर और ट्रेन नंबर-09567 का अतिरिक्त ठहराव येलहांका एवं कोविलपट्टी स्टेशनों पर होगा। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 4). ट्रेन नंबर 09262/09261 पोरबंदर- कोचुवेली सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09262 पोरबंदर- कोचुवेली सुपरफास्ट स्पेशल पोरबंदर से प्रत्येक गुरुवार को 18.40 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 15.05 बजे कोचुवेली पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09261 कोचुवेली- पोरबंदर सुपरफास्ट स्पेशल कोचुवेली से प्रत्येक रविवार को 11.10 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 07.25 बजे पोरबंदर पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, वड़ोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रत्नागिरि, मडगांव, कारवार, उडुपी, मैंगलोर, कासरगोड, कन्नूर, कोझीकोड, तिरूर शोरनूर, थ्रिसूर, एर्नाकुलम, अलाप्पुझा, कायनकुलम और कोल्लम स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 5). ट्रेन नंबर 09310/09309 इंदौर जंक्शन बीजी- गांधीनगर कैपिटल स्पेशल (दैनिक) ट्रेन संख्या 09310 इंदौर जंक्शन बीजी- गांधीनगर कैपिटल स्पेशल इंदौर जंक्शन बीजी से प्रतिदिन 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.45 बजे गांधीनगर कैपिटल पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09309 गांधीनगर कैपिटल - इंदौर जंक्शन बीजी स्पेशल प्रतिदिन 18.15 बजे गांधीनगर कैपिटल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.55 बजे इंदौर जंक्शन बीजी पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, खाचरौद, रतलाम, मेघनगर, दाहोद, गोधरा, छायापुरी, आणंद, नडियाद, महेमदावाद खेड़ा रोड, अहमदाबाद, साबरमती और चांदलोडिया स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 6). ट्रेन नंबर 09325/09326 इंदौर जंक्शन बीजी- अमृतसर जंक्शन (द्वि-साप्ताहिक) ट्रेन संख्या 09325 इंदौर जंक्शन बीजी- अमृतसर एक्सप्रेस इंदौर जंक्शन बीजी से 19.45 बजे प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को प्रस्थान होगी और अगले दिन 21.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09326 अमृतसर - इंदौर जंक्शन बीजी स्पेशल अमृतसर से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को 01.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00.55 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, मक्सी, शाजापुर, बियावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला कैंट, सरहिंद, लुधियाना, जालंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन नंबर 09326 का अतिरिक्त ठहराव राजा की मंडी स्टेशन पर होगा। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। 7). ट्रेन नंबर 09301/09302 डॉ. अंबेडकर नगर- यसवंतपुर स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09301 डॉ. अंबेडकर नगर- यसवंतपुर स्पेशल डॉ. अंबेडकर नगर से प्रत्येक रविवार को 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 10.50 बजे यसवंतपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09302 यसवंतपुर- डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल हर मंगलवार को 15.50 बजे यशवंतपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 07.15 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, बेरछा, शुजालपुर, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, बैतूल, अमला, वारूद ऑरेंज सिटी, चंदुर बाजार, न्यू अमरावती, अकोला, वाशिम, हिंगोली डेक्कन, पूर्णा, हुजूर साहिब नांदेड़, मुदखेड़, निज़ामाबाद, कामारेड्डी, काचेगुड़ा, गडवाल, कुरनूल सिटी, धर्मावरम और येलहंका स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन नंबर 09302 का अतिरिक्त ठहराव महबूबनगर एवं हिंदुपुर स्टेशनों पर होगा। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। ट्रेन नंबर 09325 की बुकिंग 21 फरवरी, 2021 से तथा ट्रेन नंबर 02909, 09125, 09568, 09262, 09309, 09310 एवं 09301 की बुकिंग 23 फरवरी, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त सभी ट्रेनें विशेष किराये पर पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। विभिन्न विशेष ट्रेनों के ठहराव और समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in