water-connection-of-society-that-does-not-separate-wet-and-dry-waste-in-navi-mumbai-will-be-cut
water-connection-of-society-that-does-not-separate-wet-and-dry-waste-in-navi-mumbai-will-be-cut

नवी मुंबई में गीला और सूखा कचरा अलग नही करने वाले सोसायटी का पानी कनेक्शन होगा कट

मुंबई 21 जनवरी ( हि स ) । नवी मुंबई शहर के सोसायटियो में यदि गीला-सूखा कचरा अलग-अलग नही किया गया तो कार्रवाई करने का आदेश मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने दिया है ।इसके अंतर्गत अब सोसायटियो के पानी कनेक्शन कट करने की कार्रवाई करने की जानकारी आयुक्त ने दी है । नवी मुंबई मनपा द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को देखते हुए कचरा प्रबंधन को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। इसके अंतर्गत शहर भर के सडको पर जीरो गार्बेज मुहिम शुरू किया गया है ।इस के लिए शहर भर के सभी सोसायटियो को गीला - सूखा कचरा अलग करने का निर्देश दिया गया है ।इसके बावजूद कई सोसायटियो में इस का पालन नही किया जा रहा है ।इसको देखते हुए मनपा आयुक्त में इस निर्देश का पालन नही करने वाले सोसायटियो के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया था । इसके बाद से कुछ सोसायटी में इसे अमल करना शुरू किया गया है लेकिन कुछ सोसायटी में अभी भी लापरवाही बरते जाने का सामने आया है ।इस को देखते हुए मनपा आयुक्त ने अब इस तरह के लापरवाह सोसायटी का पानी कनेक्शन कट करने का आदेश दिया है । मनपा अधिकारी पानी कनेक्शन कट करने के साथ ही दंड की रक्कम उनके प्रोपर्टी टैक्स से वसूल करेंगे । हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति /राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in