VVMC will cut connection if water bill is not paid
VVMC will cut connection if water bill is not paid

पानी का बिल नहीं चुकाने पर कनेक्शन काटेगी वीवीएमसी

मुंबई, 01 जनवरी, (हि. स.)। पालघर जिले की वसई विरार शहर महानगरपालिका (वीवीएमसी) आयुक्त ने एक आदेश जारी कर वसई विरार के नागरिकों से लॉकडाउन से बकाया पानी के बिल का शीघ्र भुगतान करने के लिए कहा है। अन्थया पानी का कनेक्शन काट दिए जाने की चेतावनी दी है। वही कनेक्शन पुन: जोडऩे पर 2500 रुपए प्रति कनेक्शन दंड के रूप में वसूल किए जाने की बात भी आयुक्त ने कही है। मिली जानकारी के अनुसार वीवीएमसी आयुक्त ने कहा है कि वसई विरार शहर मनपा क्षेत्र के जिन लोगों का साल 2020 के पानी का बिल बकाया है वे जल्द से जल्द बिल का भुगतान कर दें। नही तो मनपा उनका पानी कनेक्शन काट देगी। वसई विरार मनपा ने लोगों से आह्वान किया है कि 31 जनवरी 2021 तक बिल भर दें। अगर इस अवधि में बिल का भुगतान नहीं हुआ तो, पानी कनेक्शन काट दिया जाएगा। कनेक्शन कट जाने के बाद वहीं कनेक्शन को दोबारा जोडऩे के लिए ढाई हजार रुपये का खर्च अलग से देना होगा। उल्लेखनीय है कि वसई विरार में समय पर टैक्स नहीं भरने से मनपा की तिजोरी खाली पड़ी है। जिससे कई विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in