वसई विरार में सरकारी जांच केंद्र की मांग
वसई विरार में सरकारी जांच केंद्र की मांग

वसई विरार में सरकारी जांच केंद्र की मांग

मुंबई, 24 जुलाई, (हि. स.)। पालघर जिले के वसई विरार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नालासोपारा के विधायक क्षितिज ठाकुर ने राज्य के मुख्यमंत्री से वसई विरार में सरकार की ओर से कोरोना जांच लैब खोले लाने की मांग की है। ताकि लोगों को जांच के लिए प्राइवेट लैबों में न जाने पड़े। जानकारी के अनुसार वसई विरार में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। शासन-प्रशासन की ओर से रोकथाम के लिए तरह तरह के उपाय किए जा रहे हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विधायक क्षितिज ठाकुर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने मांग किया है कि वसई विरार में कोरोना मरीजों की जांच के लिए सरकारी लैब खोले जाएं। यहां के मरीजों को प्राइवेट लैब में ज्यादा पैसे देने पड़ते हंै। साथ ही उन्हें रिपोर्ट के लिए दो दिन रुकना पड़ता है। क्षितिज ठाकुर ने पत्र में लिखा है कि जिस तरह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उसके लिए जल्द से जल्द कोरोना जांच कंेद्र खोले जाने की जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in