vasai-collection-boxes-under-mission-medicine-and-mission-education
vasai-collection-boxes-under-mission-medicine-and-mission-education

वसई : मिशन मेडिसिन व मिशन एजुकेशन के तहत लगाए कलेक्शन बॉक्स

मुंबई, 14 फरवरी, (हि. स.)। पालघर जिला स्थित मानव उत्थान सेवा समिति, श्री हंस विजय नगर आश्रम वसई पूर्व के तत्वावधान में कृष्ण कन्हैया को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी, एवरसाइन सिटी में रविवार, 14 फरवरी को सद्गुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से संस्था द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कार्य मिशन मेडिसिन व मिशन एजुकेशन के तहत कलेक्शन बॉक्स लगाए गए। इस कार्यक्रम में महात्मा मुसाफिरनंद व महात्मा उद्धारानंद विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर महात्मा मुसाफिरनंद ने कहा कि आध्यात्मिक प्रचार के साथ-साथ संस्था सामाजिक कार्य भी समय-समय पर करती रहती है। इसी कड़ी में जरूरतमंद लोगों व शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए मिशन मेडिसिन व मिशन एजुकेशन जैसे सामाजिक कार्य कर रही है। मिशन के अंतर्गत वैधता वाली दवाएं और पाठ्य सामग्री इकट्ठा की जाती है। दवाओं को अनुभवी डॉक्टरों की निगरानी में कैंप द्वारा लोगों में बांटी जाती है तथा दूर दराज के गांवों में जरूरतमंद बच्चों में पाठ्य सामग्री बांटी जाती है। इस कार्यक्रम में सोसाइटी के सेक्रेटरी प्रतीक धानुका, चेयरमैन एडवर्ड टॉय, कोषाध्यक्ष हेमंत माटवंकर व सदस्य बेनु पात्रो, बोनवेंट्योर सेराव, रवीश कुमार सिंह, सोनू गुप्ता, दीपा धानुका, शिल्पा तोई, देवेंद्र पारीक ने अपना सहयोग व योगदान दिया। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in