two-accused-from-kushinagar-arrested-in-mumbai-pistol-found
two-accused-from-kushinagar-arrested-in-mumbai-pistol-found

मुंबई में कुशीनगर के दो आरोपित गिरफ्तार, पिस्तौल बरामद

मुंबई, 15 अप्रैल (हि.स. )। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया स्थित बसडीला के रहने वाले दो युवकों को नवी मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट दो ने दो पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपित के पास से दो पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया है। नवी मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट दो ने पिस्तौल के साथ मुकेश कुमार गुलाब सिंह (31) और नवाब साहब सैफुल्ला अन्सारी (22 ) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपित उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया स्थित बसडीला के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच यूनिट 2 के पीएसआई वैभव रोंगे को जानकारी मिली थी कि गुरुवार दोपहर कुछ आरोपित पिस्तौल के साथ कामोठे ब्रिज के पास आने वाले हैं। इस जानकारी के आधार पर यूनिट दो के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गिरिधर गोरे के मार्गदर्शन में पीएसआई रोंगे , हवलदार अनिल पाटिल, कानू, संजय म्हात्रे की टीम ने पीछाकर चार बजे के करीब कामोठे ब्रिज के पास दो लोगों को हिरासत में लिया। उनकी तलाशी लिए जाने पर दो देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस, दो मैगजीन बरामद किया गया। इसके बाद दोनों आरोपितों के खिलाफ कामोठे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी नवाब साहब के खिलाफ उत्तर प्रदेश के तुर्कपट्टी पुलिस स्टेशन में कई मामले दर्ज हैं। फ़िलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है कि यह पिस्तौल किसे देने वाले थे या इसका इस्तेमाल किसी घटना को अंजाम देने के लिए करने वाले हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in