students-who-were-deprived-of-the-examination-due-to-toute-storm-again-got-a-chance
students-who-were-deprived-of-the-examination-due-to-toute-storm-again-got-a-chance

ताउते तूफान के कारण परीक्षा से वंचित रहे विद्यार्थियों को फिर मौका

मुंबई, 06 जून (हि.स.)। मुंबई विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग (आईडीओएल) के बी.ए. और बीकॉम के विद्यार्थियों को परीक्षा देने का फिर से मौका दिया गया है। जो विद्यार्थी ताउते चक्रवाती तूफान के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे, वे विद्यार्थी परीक्षा दे सकेंगे। प्रथम और द्वितीय वर्ष की ऑनलाइन परीक्षाएं 8 जून मंगलवार से आयोजित की गई हैं। बीए व बीकॉम की प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 18 मई से 31 मई 2021 के बीच पूरी हुई थी। ताउते तूफान के कारण सिद्धुदुर्ग, रत्नागिरी, पालघर, मुंबई, ठाणे और रायगढ़ के कुछ छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। ताउते चक्रवात और अन्य तकनीकी कारणों से विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा देने का मौका मुंबई विश्वविद्यालय की ओर से उपलब्ध कराया गया है।पुन: परीक्षा 8 जून से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। उपरोक्त परीक्षा में अनुपस्थित रहनेवाले विद्यार्थियों को परीक्षा का नया लिंक उनके पंजीकृत ईमेल पर भेजा जाएगा। पुनर्परीक्षा का टाइम टेबल मुंबई विश्वविद्यालय की https://old.mu.ac.in/distance-open-learning/ वेबसाइट पर उपलब्ध है। आईडीओएल के निदेशक डॉ. प्रकाश महानवर के अनुसार विद्यार्थियों को इस अवसर का उपयोग करना चाहिए, जो विद्यार्थी ताउते तूफान के कारण आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in