st-george-and-gt-hospital-in-mumbai-will-also-get-the-status-of-medical-college
st-george-and-gt-hospital-in-mumbai-will-also-get-the-status-of-medical-college

मुंबई के सेंट जॉर्ज और जीटी अस्पताल को मेडिकल कॉलेज का भी मिलेगा दर्जा

मुंबई, 08 मई (हि.स.)। मुंबई के नामचीन सेंट जॉर्ज और गोकुलदास तेजपाल (जीटी) अस्पतालों को अस्पताल के साथ ही मेडिकल कॉलेज का भी दर्जा दिया जाएगा। इसके लिए मेडिकल शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव पेश करने का निर्देश दिया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री देशमुख ने शनिवार को सेंट जॉर्ज अस्पताल का दौरा कर कोरोना मरीजों के इलाज का जायजा लिया। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. तात्याराव लहाने, संयुक्त निदेशक डॉ. चंदनवाले, ग्रैंट सरकारी कॉलेज के डीन डॉ. माणकेश्वर, सेंट जॉर्ज अस्पताल के अधीक्षक डॉ.आकाश खोब्रागडे और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। नए शुरू किए गए मेडिकल कॉलेज के साथ, नए नर्सिंग कॉलेज के लिए भी प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश देशमुख ने दिया है। सेंट जॉर्ज अस्पताल में वर्तमान में कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इस अस्पताल के लिए स्वतंत्र ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाने, कोरोना रोगियों के उपचार के लिए बेड की संख्या बढ़ाने, अस्पताल में सभी रिक्त पदों को भरने के संदर्भ में तत्काल कार्यवाही और टीकाकरण केंद्र तत्काल शुरू करने का निर्देश देशमुख ने दिया है। देशमुख ने कहा कि सेंट जॉर्ज अस्पताल को वर्तमान में कोविड अस्पताल में परिवर्तित किया गया है। इस अस्पताल में मरीजों के ठीक होने का प्रमाण राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने वाले रोगियों के औसतन प्रमाण से कम है। इलाज में व्यापक सुधार लाने की आवश्यकता है। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in