मनमाने बिल लेने पर अस्पतालों पर शिंकजा,टीएमसी वसूलेगी 27लाख
मनमाने बिल लेने पर अस्पतालों पर शिंकजा,टीएमसी वसूलेगी 27लाख

मनमाने बिल लेने पर अस्पतालों पर शिंकजा,टीएमसी वसूलेगी 27लाख

मुंबई ,18जुलाई ( हि स ) । ठाणे मनपा प्रशासन अब कोविड-19 के मरीजों का उपचार कर रहे निजी अस्पतालों द्वारा भर्ती मरीजों से निर्धारित दरों से अधिक मनमाने बिल लेने पर शिंकजा कसने जा रही है । ठाणे मनपा के आयुक्त विपिन शर्मा ने आज कोराना का उपचार कर रहे मरीजों से अधिक बिल वसूलने के मामले में कदम उठाते हुए इन अस्पतालों के व्यवस्थापकों को नोटिस देने का आदेश टीएमसी प्रशासन को दिया है । इस प्रकरण में करीब 15 कोरोना अस्पतालों ने , 27लाख रुपए 196मरीजों से जो अधिक बिल द्वारा लिए गए हैं। वह राशि इन अस्पतालों को वापस लौटना होगी ।इस तरह मनपा 15 निजी अस्पतालों से अब 27 लाख रुपए वसूलेगी । इस मामले में आज ठाणे मनपा आयुक्त विपिन शर्मा ने मनपा के मुख्य लेख परीक्षक किरण तावड़े को विशेष दस्ता बनाने का आदेश दिया था । इसके बाद ठाणे मनपा के लेख विभाग ने 15 निजी अस्पतालों द्वारा लिए गए बिलों का अवलोकन किया था ।इसके बाद 1752 उपभोक्ताओं के नाम सामने आए थे ।जिसमें 486 लोगों से अधिक बिल वसूलने का मामला स्पष्ट हुआ था ।इसके उपरांत फिर उसमें से कुल 196 अस्पतालों के बिल में व्यवस्थापकों द्वारा 27 लाख रुपए अधिक लिए गए थे ,यह स्पष्ट हुआ है ।अब यह अधिक राशि वापस करने के लिए ठाणे मनपा प्रशासन कथित अस्पतालों को नोटिस जारी करने वाली है । हिन्दुस्तान समाचार /रविन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in