send-proposals-to-set-priorities-for-aurangabad39s-schemes-chief-minister
send-proposals-to-set-priorities-for-aurangabad39s-schemes-chief-minister

औरंगाबाद की योजनाओं की प्राथमिकताएं निर्धारित कर भेजें प्रस्ताव : मुख्यमंत्री

मुंबई, 05 फ़रवरी ( हि.स.)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नागरिकों को केंद्र बिंदु मानकर योजना लागू करने का निर्देश दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद जिले के विकास कार्यों की प्राथमिकता निर्धारित करके प्रस्ताव पेश करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को औरंगाबाद जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में जिले के विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के 'मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' अभियान को राज्य में बड़े पैमाने पर प्रतिसाद मिला है। कोरोना महामारी के दौरान प्रणालियों ने सराहनीय काम किया है। सिस्टम की पहल से इस संकट पर काबू पाया जा सका है। औरंगाबाद जिले में किसानों को आवश्यक कृषि पंपों को बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाना चाहिए। दवाओं के आवश्यक स्टॉक के लिए प्रशासन को आवश्यक धन उपलब्ध कराया जाएगा। उसके लिए प्रशासन को फॉलोअप लेना चाहिए। जिलाधिकरी कार्यालय की सीढ़ियों पर लगे 'मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' स्टिकर से आम लोगों में बड़े पैमाने पर जागरूकता फैलाने में मदद मिली है। इसी प्रकार की पहल पूरे राज्य में लागू की जानी चाहिए। उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने कहा कि सरकार और प्रशासन शहर में कचरा समस्या हल निकालने में सफल रहे हैं। शीघ्र हर्सुल कचरा प्रक्रिया परियोजना केंद्र कार्यान्वित होने के बाद शहर जल्द ही शून्य कचरे की ओर बढ़ जाएगा। जिले में गुंटेवरी का लंबित मुद्दा भी सुलझा लिया गया है। शहर के लिए 1680 करोड़ रुपये की लागत से राज्य की सबसे बड़ी जलापूर्ति योजना को लागू करनने की शुरूआत हो गई है। सिडको की जमिनों को फ्री होल्ड करने के लिए सर्वसम्मति से उचित निर्णय लिया जाएगा। प्रशासन को औरंगाबाद हवाई अड्डे के विस्तार के लिए कार्यवाही करनी चाहिए। बैठक में विधायक संजय शिरसाट, उदय सिंह राजपूत और रमेश बोरनारे, पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे, विभागीय आयुक्त सुनील केंद्रेकर, जिलाधिकारी सुनील चव्हाण, मनपा आयुक्त अस्तिक कुमार पांडेय, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मंगेश गोंदावले और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in