बालासाहेब आंबेडकर के निवास स्थान राजगृह पर तोडफ़ोड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
बालासाहेब आंबेडकर के निवास स्थान राजगृह पर तोडफ़ोड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

बालासाहेब आंबेडकर के निवास स्थान राजगृह पर तोडफ़ोड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

मुंबई, 08 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि स्वर्गीय बालासाहेब आंबेडकर के निवासस्थान पर तोडफ़ोड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे किसी एक समाज के नहीं वरन वे भारतीय संविधान के निर्माता हैं। उद्धव ठाकरे ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि राजगृह यह केवल आंबेडकरी जनता का संगहालय नहीं है,यह पूरे देश व समाज के लिए श्रद्धा का केंद्र है। इसलिए इस जगह पर तोड़ फोड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ,राजस्वमंत्री बालासाहेब थोरात ने भी राजगृह पर हुई तोड़ फोड़ की निंदा की है। इन नेताओं ने राजगृह पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार की देर रात स्वर्गीय बालासाहेब आंबेडकर के दादर स्थित निवास स्थान राजगृह पर अज्ञात लोगों ने तोड़ फोड़ की थी। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। स्वर्गीय बालासाहेब आंबेडकर के निवास स्थान को आंबेडकरी संग्रहालय बनाया गया है । उनके पोते प्रकाश आंबेडकर ने इस घटना के बाद आंबेडकर अनुयायियों को शांति बनाए रखने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in