railways-completes-pre-monsoon-works-on-mumbai-suburban-section
railways-completes-pre-monsoon-works-on-mumbai-suburban-section

मुंबई उपनगरीय खंड पर रेलवे ने पूरे किए प्री-मानसून कार्य

मुंबई, 19 जून (हि.स.)। भारी बारिश के कारण होने वाली असुविधा को न्यूनतम करने के लिए रेलवे ने मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर मानसून से पूर्व तैयारी के कई महत्त्वपूर्ण कार्य किए हैं। इन कार्यों में नालों, कलवर्टों एवं नालियों की सफाई और बरसात के पानी के प्रवाह के लिए अतिरिक्त जलमार्गों के निर्माण के साथ-साथ यांत्रिक, सिग्नलिंग विद्युत संपत्ति और उपकरणों का उचित रख-रखाव एवं मरम्मत भी शामिल हैं। पश्चिम रेलवे और मध्य रेल के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने कहा कि हमारा मिशन मानसून के दौरान ट्रेन सेवाओं को न्यूनतम व्यवधान के साथ चलाना तथा यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचना है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार रेलवे ने विभिन्न रेलवे प्रतिष्ठानों जैसे ओवरहेड उपकरणों, सिग्नलिंग और दूरसंचार से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर, इलेक्ट्रॉनिक और विद्युत प्रतिष्ठानों आदि के रख-रखाव का काम बड़े पैमाने पर किया है। निचले इलाकों में 15 चिह्नित स्थानों पर ट्रैक एवं ओएचई को 100 मिमी से 250 मिमी की सीमा में उठाया गया। इससे भारी वर्षा के दौरान हाई टाइड आने की स्थिति में ट्रैकों पर अत्यधिक जल-जमाव की संभावना को टाला जा सकेगा। रेलवे और म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशनों के अधिकारियों द्वारा किये गये संयुक्त सर्वेक्षण के बाद रेलवे ट्रैक और अन्य ओवर हेड इंस्टॉलेशनों के आसपास के पेड़ों को हटा दिया गया है। गर्डर पुलों पर ओएचई और ओएचई मास्ट के अर्थ रेजिस्टेंस की भी पूरी तरह से जांचा गया है। ठाकुर ने बताया कि मानसून के दौरान ट्रेनों के पहियों को चालायमान रखने और अपने यात्रियों को आरामदायक सफर प्रदान करने के लिए बारिश के मौसम की शुरुआत से पहले अपने सभी ईएमयू और मेमू रेक की सर्विसिंग और रख-रखाव को सुनिश्चित किया। रख-रखाव के दौरान खिड़कियों और दरवाजों के सुचारू रूप से खुलने व बंद होने की जांच के अलावा कोचों में संभावित लिकेज को रोकने और छतों की वाटर प्रूफिंग पर विशेष ध्यान दिया गया। पेंटोग्राफ और ट्रेन के छत की विद्युत इकाइयों के प्रॉपर फंक्शनिंग की जांच एवं इन्हें सुनिश्चित करने जैसे कार्य भी बारिश के आगमन से पहले ही पूरे कर लिए गए। रेलवे ने मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर प्री-मानसून कार्य पूरा कर लिया है और मुंबईकरों को इस मानसून के दौरान सुचारू रेल सेवा प्रदान करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों की तैनाती सहित सभी व्यवस्थाओं पर लगातार नजर रखी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in