proposal-against-caa-and-nrc-passed-in-maharashtra-abu-asim-azmi
proposal-against-caa-and-nrc-passed-in-maharashtra-abu-asim-azmi

महाराष्ट्र में पारित हो सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रस्तावः अबू आसिम आजमी

मुंबई,02 मार्च (हि.स.)। समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की मांग की है। सपा विधायक अबू आसिम आजमी ने यह मांग मंगलवार को विधानसभा में की। आज़मी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के अभिभाषण पर सदन में हुई चर्चा में बोल रहे थे। उन्होंने राज्य में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की मांग की। साथ ही मुसलमानों के लिए एज्युकेशन पर हाई कोर्ट द्वारा मंजूर किया गया पांच फीसदी आरक्षण लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय अस्पतालों ने लोगों को लूटा। इस तरह की घटनाएं फिर ना हों इसलिए राज्य सरकार को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह, पुरोहित और अन्य आरोपियों के लिए सरकारी वकील रोहिणी सालीयान पर नरमी बरतने का दबाव डाला गया था। वकील परेशान है और एटीएस कोर्ट में नहीं जा रही है। आजमी ने मांग की एटीएस चार्जशीट के तहत गवाहों को साथ लेकर कोर्ट जाए। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in