pooja-chavan-case-opposition-is-firing-in-the-air-sanjay-raut
pooja-chavan-case-opposition-is-firing-in-the-air-sanjay-raut

पूजा चव्हाण मामले में विपक्ष हवा में कर रहा है गोलीबारी : संजय राऊत

मुंबई, 16 फरवरी (हि.स.)। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में विपक्ष हवा में गोलीबारी कर रहा है। यह मामला संवेदनशील है और पुलिस हर दिशा से इसकी छानबीन कर रही है। मामले की सच्चाई आने के बाद दूध का दूध पानी का पानी सबके सामने आ जाएगा। संजय राऊत ने कहा कि इस मामले में वनमंत्री संजय राठोड के इस्तीफे की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। संजय राऊत ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि पूजा चव्हाण जैसी युवती की आत्महत्या संवेदनशील मामला है। इस मामले की जांच का आदेश मुख्यमंत्री ने दिया है और पुणे पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। इस मामले में किसी भी तरह के दबाव के बिना पुलिस काम कर रही है। राज्य के पुलिस महासंचालक आज इस मामले की जानकारी लेने पुणे गए हैं। राऊत ने कहा कि विपक्ष इस मामले की संवेदनशीलता पर ध्यान न देते हुए अनायास हवा में गोलीबारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस मामले पर अनायास गोलीबारी कर रहे हैं, वे इससे पहले सत्ता में थे। उन्हें पुलिस जांच का सम्मान करना चाहिए। राऊत ने कहा कि इस मामले में संजय राठोड का चुप रहना ही ज्यादा उचित है। इसका कारण संजय की बयानबाजी के बाद पुलिस पर दबाव डालने का आरोप लगाया जाने लगेगा। उल्लेखनीय है कि पूजा चव्हाण ने पुणे स्थित अपने आवास पर ही आत्महत्या कर लिया था। इस मामले में विपक्ष वनमंत्री संजय राठोड का नाम जोड़ रहा है और उनका इस्तीफा मांग रहा है। मंगलवार को सुबह से ही संजय राठोड के इस्तीफे की जोरदार चर्चा गरमाई हुई थी, लेकिन राऊत ने इस्तीफे की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि पूजा चव्हाण आत्महत्या की रिपोर्ट आने के बाद ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस मामले में निर्णय लेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in