part-of-a-dilapidated-four-storey-building-collapses-in-thane-no-casualties
part-of-a-dilapidated-four-storey-building-collapses-in-thane-no-casualties

ठाणे में जर्जर चार मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा,कोई हताहत नहीं

आसपास की 6 इमारतों के 174 परिवारों को सुरक्षित जगह पहुंचाने का काम जारी मुंबई, 18 जून (हि.स.)। ठाणे जिले में स्थित वागले इस्टेट में जर्जर घोषित की जा चुकी चार मंजिला शिवभुवन नामक इमारत का हिस्सा शुक्रवार को सुबह गिर गया। इमारत को पहले ही खाली करवा दिया गया था, इसलिए इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटनास्थल के आसपास की 6 इमारतों में रहने वाले 174 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड के जवान तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और मलबा हटाने का काम भी शुरु कर दिया है। ठाणे नगरनिगम के आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी संतोष कदम ने बताया कि शिवभुवन इमारत 30 साल पुरानी थी और इसे जर्जर घोषित किए जाने के बाद पहले ही खाली करवा दिया गया था। आज सुबह इमारत का हिस्सा गिरने के बाद उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मलबा हटाने का काम शुरु कर दिया था। शिवभुवन इमारत के निकट की अष्टमी निवास, पांडुरंग सदन, श्रीराम निवास, पांडे निवास ,दुर्गा निवास, राम निवास को भी खाली करवाया जा रहा है। संतोष कदम ने बताया कि जर्जर इमारत का मलबा इन सभी इमारतों पर गिरने की आशंका है, इसी वजह से इन सभी इमारतों में रहने वाले 174 परिवारों को सुरक्षित स्थल पर पहुंचाया जा रहा है। जर्जर शिवभुवन इमारत को तकनीकी तरीके से गिराने की तैयारी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in