palghar-two-arrested-in-naigaon-gulf-boat-accident-case
palghar-two-arrested-in-naigaon-gulf-boat-accident-case

पालघर : नायगांव खाड़ी बोट हादसा मामले में दो गिरफ्तार

मुंबई, 14 फरवरी, (हि. स.)। पालघर जिला स्थित नायगांव खाड़ी पुल के फास्ट ट्रैक गार्डर पर शुक्रवार देर रात दो बोट टकराने से गार्डर को नुकसान पहुंचा है। साथ ही दोनों बोट भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मामले में माणिकपुर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार अनिल कुमार कमला प्रसाद शुक्ला ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि शुक्रवार रात साढ़े ग्यारह बजे नायगांव खाड़ी के फास्ट ट्रैक के नीचे पोल क्रमांक 46- सीके गार्डर पर दो बोट टकरा गए। इस हादसे में गार्डर को नुकसान हुआ है। साथ ही बोट भी क्षतिग्रस्त हो गई है। माणिकपुर पुलिस दो बड़ी बोट व तीन स्पीड बोटों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस रेलवे ब्रिज से चर्चगेट से विरार, डहाणू की लोकल ट्रेनों के साथ ही गुजरात, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और उत्तर भारत जाने वाली कई गाड़ियां गुजरती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in