palghar-district-magistrate-released-new-guidelines-of-corona
palghar-district-magistrate-released-new-guidelines-of-corona

पालघर के जिलाधिकारी ने कोरोना की नई गाइडलाइन की जारी

मुंबई,27 मार्च (हि.स.)।महाराष्ट्र में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। जिसके बाद प्रशासन ने अब सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कई जिलों में प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। शुक्रवार को पालघर के जिलाधिकारी माणिक गुरसल ने जिले में 5 अप्रैल से अगले आदेश तक सभी कॉलेज,स्कूल,कोचिंग सेंटर को बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि चालू शैक्षणिक वर्ष के दसवीं और बारहवीं के छात्र अपने अभिभावकों की सहमति से कॉलेज जा सकेंगे। जिले की सभी दुकानें,माल के खुलने का समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा। होटल रेस्टोरेंट परमिट बार के खुलने का समय सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा। हाथ ठेले,चाय ठेले,आइस्क्रीम पार्लर को खोलने का समय रात्रि 8 बजे तक रहेगा। शादी समारोह में 50 लोगों के मौजूद रहने का आदेश जारी रहेगा जिम,व्यायामशाला,खेल चालू रहेंगे। लेकिन कोई प्रतिस्पर्धा के आयोजन पर पाबंदी रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/योगेंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in