onion-will-make-the-common-man-cry
onion-will-make-the-common-man-cry

आम आदमी को और रुलाएगा प्याज

मुंबई 11 फरवरी ( हि स )। नवी मुंबई के वाशी स्थित मुंबई कृषि उत्पन बाजार समिति ( एपीएमसी ) के प्याज मंडी में एक बार फिर से प्याज के दामों में उछाल देखने को मिला है। यानी एक बार फिर से प्याज आम आदमी की थाली में से गायब हो सकता है। गुरुवार को प्याज मंडी में प्याज की आवक कम होने से कीमत 45 तक पहुंच गया है। मार्च के आखरी तक प्याज की कीमतों में उछाल रहने की संभावना जताई जा रही हैं। जानकारों के मुताबिक एपीएमसी प्याज मंडी में मांग के मुकाबले प्याज की आपूर्ति कम हो रही है जिससे प्याज की कीमतों को संभालना मुश्किल हो रहा है।मंगलवार तक प्याज की 100 गाड़ियों की आवक हो रही थी जो गुरुवार को सीधे 81 गाडी पर आगया। प्याज व्यापारी मनोहर तोतलानी ने बताया कि मुंबई में रोजाना प्याज की 100 गाड़ियों की होती है, जबकि मार्केट में सिर्फ 80 गाड़ियों में प्याजपहुंच रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो मार्च तक प्याज की कीमतों में उछाल रहेगा। उन्होंने बताया कि अभी बरसाती प्याज की आवक हो रही हैं। यह प्याज स्टॉक करने लायक नहीं होता है जिसके कारण ख़राब होने की संभावना अधिक होती है। नया प्याज का आवक मार्च आखरी में शुरू होगा। जिसके बाद कीमतों में सुधार हो सकता है। हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in